नई दिल्लीPublished: Aug 07, 2023 10:40:46 am
Paritosh Shahi
Manipur Violence: पिछले चार दिनों में मणिपुर में अचानक बढ़ी हिंसक घटनाओं के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। इसके चलते स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र से सुरक्षाबलों की 10 और कंपनिया भेजी है। राज्य के मौजूदा हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आदिवासी संगठन से भी मिल सकते हैं।
manipur violence हिंसाग्रस्त मणिपुर में 5 अगस्त को भयंकर गोलीबारी हुई जिसमें 5 लोगों की जान चली गई। इस गोलीबारी के दौरान सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की लेकिन वो समय पर पहुंच नहीं पाए इसके बाद केंद्र में मणिपुर में पारामिलिट्री की 10 और कंपनिया भेजी है। इस बीच इंडीजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने (ITLF) ने कहा कि वह आज सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। रविवार को ITLF के प्रवक्ता गिनजा वुआलजोंद ने कहा कि संगठन के 4 मेंबर इस सिलसिले में दिल्ली जा रहे हैं। उनका कहना है कि अमित शाह के कार्यालय की तरफ से उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया गया। लेकिन मंत्रालय के ओर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।