
Manipur Violence
Manipur Violence: मणिपुर में जारी जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच राजधानी इंफाल में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) के आवास के पास आज यानी मंगलवार, 17 दिसंबर को एक जिंदा मोर्टार बम मिला। सीएम आवास के पास बम मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बम इंफाल में कोइरेंगेई इलाके में मिला है। यहीं पास में CM का निजी आवास है। बम मिलने के बाद पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सिक्योरिटी बड़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार रात को इलाके में रॉकेट से चलने वाले बम को दागा गया था। गनीमत रही कि बम फटा नहीं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बम कहां से आया और इसके CM आवास के पास मिलने का क्या बड़ा कारण है। पुलिस की ओर से इसकी जांच जारी हैं।
मणिपुर में पिछले दिनों उपद्रवियों ने बिहार के दो मजदूरों को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक उग्रवादी को भी मार गिराया। मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से जातीय हिंसा जारी है। इसमें 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 20,000 से अधिक लोग विस्थापित हैं।
Published on:
17 Dec 2024 04:59 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
