राष्ट्रीय

मणिपुर में उग्रवादियों ने की 2 लोगों की हत्या, 48 घंटे बंद का ऐलान

मणिपुर में सोमवार को दो गांवों के बीच गोलीबारी में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गाई है। जिसके बाद 48 घंटे के बंद का ऐलान किया है।

less than 1 minute read

मणिपुर में हिंसा की आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को एक ताजा गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है, यह फायरिंग कांगपोकपी जिले हारोथेल और कोबशा गांवों के बीच हुई है। हत्या के बाद आदिवासी एकता समिति, सदर हिल्स कांगपोकपी ने पूरे कांगपोकपी जिले में 48 घंटे के लिए बंद का ऐलान किया है और सभी दुकानों, बाजारों को खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अतिरिक्त फोर्स तैनात

सीओटीयू ने दोनों आदिवासियों की हत्या में केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की और हाओकिप ने केंद्र से पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए थांगमिनलुन हैंगशिंग और हेनमिनलेन वैफेई की हत्या का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने का आग्रह किया। बता दें कि घटना वाले जिले में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और हत्या में शामिल लोगों की तलाश जारी है।

Updated on:
20 Nov 2023 09:15 pm
Published on:
20 Nov 2023 09:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर