
Manipur Violence
manipur violenceराष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने मणिपुर में भड़की हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। NIA की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि म्यांमार और बांग्लादेश के उग्रवादी मणिपुर में हथियारों और गोला बारूदों की सप्लाई कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार और बांग्लादेश के कुछ उग्रवादी समूहों ने मणिपुर के उग्रवादी नेताओं के साथ मिलकर हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची थी।
1 अक्टूबर तक घाटी में इंटरनेट बंद
बता दें कि मणिपुर में बीते 3 मई से जातीय हिंसा और अशांति व्याप्त है। इस हिंसा में अब तक 180 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं कई हजार घरों ने घाटी से पलाया कर लिया है। राज्य शांति व्यवस्था को कायम करने और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए (26 सितंबर) से पांच दिनों के लिए एक दूसरी बार इंटरनेट सर्विस सस्पेंड की दी गई है। रविवार 1 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 45 मिनट तक राज्य में इंटरनेट बैन रहेगा।
यह भी पढ़ें: मणिपुर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस पर लगा बैन हटा, इस वजह से लगाया गया था प्रतिबंध
Updated on:
01 Oct 2023 11:24 am
Published on:
01 Oct 2023 11:23 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
