
Manipur Violence
manipur violenceमणिपुर में एक शख्स का जलते हुए वायरल वीडियो मामले में सीबीआई ने सोमवार को गुवाहाटी में स्पेशल जज के सामने 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसके अलावा सीबीआई ने 1 बच्चे के खिलाफ कानून से संधर्ष यानी CCL रिपोर्ट दायर की है। बता दें कि कुछ दिन पहले मणिपुर सरकार ने वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि यह वीडियो कुकी बहुल कांगपोकपी जिले का है और घटना मई महीने के शुरूआत की है।
जलते हुए शख्स वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक सात सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था, देखा जा सकता है कि काली शर्ट पहने एक शख्स कंटीले तार के पास लेटा है और उसके सिर पर चोट के निशान हैं। जबकि उसके शरीर का एक हिस्सा जल रहा है। जाहिर तौर पर उसके पास खड़े लोगों की आवाजें, साथ ही गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है। बता दें कि वायरल वीडियो में यह साफ नहीं हुआ हैं कि शख्स पहले से मर चुका है या जिंदा जल रहा है।
यह भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा पर अडानी ग्रुप का हमला, कहा - संसदीय प्रश्नों से ग्रुप को बना रहीं निशाना
Updated on:
16 Oct 2023 07:50 pm
Published on:
16 Oct 2023 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
