
पंचायती चुनावों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, ऐसे सरपंचों को दिया जाएगा डेवलपमेंट फंड
Panchayat Elections: काफी लंबे समय से पंजाब की मान सरकार पंचायती चुनाव को लेकर जो बदलाव लाना चाह रही थी, उसे लेकर एक आदेश जारी कर दिया गया है। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंचायती चुनावों को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने गांव के विकास के लिए नए आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में जानकारी सीएम मान ने ट्विट के माध्यम से साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि वैसे सरपंच जो निर्विरोध चुने जाएंगे, उन्हें गांव की विकास के लिए 5 लाख रुपए डेवलपमेंट फंड के रूप मिलेगा।
भगवंत मान ने ट्विट में क्या कहा
मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर लिखा कि, 'आज मैंने गांवों को विकास की तरफ लेकर जाने के आदेश किए हैं। जैसा कि मैंने कहा कि जो गांव सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत और सरपंच का चुनाव करेंगे, उस पंचायत को 'मुख्यमंत्री ग्राम एकता सम्मान' के रूप में 5 लाख रुपए जारी किए जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक गांव हमारे इस फैसले को लागू करेंगे और किसी राजनीतिक पार्टी के बजाय गांव के सरपंच को चुनकर गांवों को विकास की ओर ले जाएंगे।' बता दें कि भगवंत मान ने मिडिया से बात करते हुए पहले भी कहा था कि इस बार गांव में पंचायती चुनाव सर्वसम्मति से होने चाहिए। सरपंच गांव का होना चाहिए न की किसी पार्टी का होना चाहिए।
Published on:
21 Aug 2023 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
