21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Alert : हीट इंडेक्स पहुंचा 51 डिग्री के पार, 14 जून तक मिलेगी कुछ अच्छी खबर

जून के मौसम में दक्षिण भारत में तो मॉनसून सक्रिय है लेकिन उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 12, 2025

गर्मी से लोग परेशान हैं। सब जानना चाहते हैं कि राहत कब मिलेगी। ANI

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 13 जून को भी सूरज की तपिश दिनभर परेशान करेगी। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है, खासकर बच्चों को Heat Wave के प्रकोप से बचाने के ऐहतियाती कदम उठाने की हिदायत दी है। मौसम विभाग का कहना है कि 12 जून को भी तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहा। 13 जून को भी लू के थपेड़े परेशान करेंगे। 12 जून को तापमान और Humidity बढ़ने से Heat Index बढ़कर 51.9 डिग्री सेंटिग्रेड पर पहुंच गया था।

राहत की खबर भी दी मौसम विभाग ने

हालांकि IMD ने राहत भरी खबर भी दी है। उसका कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 14 जून से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है लेकिन 14 जून से इसमें बदलाव होना शुरू होगा। 15 जून के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट का अनुमान है।

पूर्व में मौसम की मेहरबानी बनी रहेगी

मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी भारत में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अगले 3 दिन में इसमें 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। उसके बाद यह स्थिर रहेगा। देश के अन्य हिस्सों में भी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना कम है।

दिल्ली में 13 जून के बाद मिलेगी राहत

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जो दिल्ली और एनसीआर की तपिश को कम करेगा। 13 जून की रात से बारिश और ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है। गुरुवार को दिल्ली के आयानगर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 45 डिग्री पर पहुंच गया। इसके बाद पालम में 44.5 डिग्री, रिज में 43.6 डिग्री, पितमपुरा में 43.5 डिग्री, लोधी रोड में 43.4 डिग्री, सफदरजंग में 43.3 डिग्री और मयूर विहार में 40.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें- इस तारीख से मिल सकती है राहत-मौसम विभाग का अलर्ट

दिल्ली में बिजली की डिमांड पीक पर

गर्मी बढ़ने से दिल्ली में बिजली की डिमांड सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है। रात 10.55 मिनट पर यह बढ़कर 8231 मेगावाट पर पहुंच गई थी।

पंजाब में हालात खराब

पंजाब में भी अत्यधिक गर्मी पड़ रही है। मौसम के सूखा रहने से तापमान में तेज बढ़ोतरी जारी है। मौसम विभाग ने लोगों से हीट वेव से बचने की अपील की है। हिमालयी क्षेत्र में बारिश से उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। 13 जून से मौसम बदलेगा।

दक्षिण में भारी बारिश का अलर्ट

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दोबारा सक्रिय होने से कर्नाटक में 17 जून तक भारी बारिश का अनुमान है। प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी। उधर, तेलंगाना में बारिश का दौर जारी है। 10 जिलों में भारी बारिश हुई। इनमें आदिलाबाद, कुमाराम भीम असिफाबाद, जगतियाल, विक्राबाद, संगारेड्डी, महबूबनगर, नगरकरनूल, वानापार्थी, नारायणपेट और जोगुलाम्बा गडवल शामिल हैं।