3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: दिल्ली-पंजाब, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम, इन राज्यों में होगी भारी ओलावृष्‍ट‍ि और बारिश

IMD Alert: IMD की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, राजस्‍थान, द‍िल्‍ली, पंजाब, हर‍ियाणा, यूपी, एमपी समेत कई राज्‍यों में अगले 2 से 3 द‍िनों के दौरान कोल्‍ड डे से लेकर सी‍व‍ियर कोल्‍ड डे की स्‍थ‍िति रहेगी।

2 min read
Google source verification
 Meteorological department announced severe-cold day and hailstorm in rajasthan Delhi,   UP heavy rain in gujarat maharashtra  kerala tamilnadu due to western disturbance

जनवरी का पहला हफ्ता अब अपने खात्मे की तरफ है। लेकिन कड़ाके की स्रदी से निजात मिलता नहीं दिख रहा है। कड़ाके की सर्दी के कारण कई राज्यों में कोल्ड-डे तो कई राज्यों में सीवियर कोल्ड-डे घोषित किया गया है। वहीं, मौसम विभााग के मुताबिक, नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से लेकर ‘गंभीर’ कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा और धीरे-धीरे कम होगा।

राजस्थान-पंजाब समेत इन राज्यों में सी‍व‍ियर कोल्‍ड डे घोषित

IMD की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, राजस्‍थान, द‍िल्‍ली, पंजाब, हर‍ियाणा, यूपी, एमपी समेत कई राज्‍यों में अगले 2 से 3 द‍िनों के दौरान कोल्‍ड डे से लेकर सी‍व‍ियर कोल्‍ड डे की स्‍थ‍िति रहेगी। इसके चलते इन राज्‍यों में 8-9 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके बाद ही इन राज्‍यों में इससे धीरे-धीरे राहत म‍िलने की उम्‍मीद है।

इन राज्यों में ओलावृष्‍ट‍ि की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ के कारण उत्तर पश्‍च‍िम और मध्‍य भारत के राज्‍यों पर इसका असर पड़ेगा। इस वजह से 8 से 10 जनवरी के दौरान गरज और ओलावृष्‍ट‍ि के साथ बार‍िश होने का पूर्वानुमान है। IMD के मुताबिक राजस्‍थान और पश्‍च‍िमी मध्‍य प्रदेश में ओलावृष्‍ट‍ि की संभावना है। उत्तर पश्‍च‍िम भारत, मध्‍य भारत के अलावा गुजरात और महाराष्‍ट्र में बार‍िश की संभावना है।

दक्ष‍िण भारत में अगले 5 द‍िनों तक होगी भारी बा‍र‍िश

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक दक्ष‍िण भारत में अगले 5 द‍िनों तक भारी बा‍र‍िश होने की संभावना है। केरल में भी 2 द‍िनों तक भारी बार‍िश और दक्ष‍िण प्रायद्वीपीय भारत में भी हल्‍की बार‍िश होने के आसार हैं। तटीय इलाकों खासकर तम‍िलनाडु के ल‍िए मछुआरों को खास चेतावनी दी गई है।

ये भी पढ़ें: गजब, जम्मू-कश्मीर में टूटा 77 साल का रिकॉर्ड, एक साल में पहुंचे दो करोड़ पर्यटक, पत्थरबाजी हुई जीरो