29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग का नया अलर्ट जानिए कहां होगी बारिश और कहां ओला बरपाएगा कहर

IMD Warning For Hailstorm : भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि सर्दी का सितम आने वाले तीन दिनों में और भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा।

2 min read
Google source verification
meteorological_department_alert_issued_for_hailstorm.png

IMD Warning For Hailstorm : उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। सुबह और शाम को जमकर कोहरा पड़ रहा है। वहीं हवाओं ने कंपकंपी छुड़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि सर्दी का सितम आने वाले तीन दिनों में और भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा। उत्तर भारत के कई इलाकों में धूप गायब है और स्थिति पूरी तरह से कोल्ड डे की बनी हुई है।

जम्मू कश्मीर से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि 9 जनवरी तक कई प्रदेशों में हल्की से भारी बारिश भी होने संभावना है। इसके कारण सर्दी और बढ़ेगी। इसके साथ ओले पड़ने की भी आंशका है। ओला गिरने के कारण फसलों को नुकसान हो सकती है। खास तौर पर सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

केरल और तमिलनाडू में बारिश मूसलाधार बारिश का क्रम बना हुआ है। यहां 13 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया है कि राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब के कई इलाकों में घना कोहरा बने रहने की संभावना है। इसकी दृश्यता 50 मीटर से भी कम की हो सकती है। इसके कारण रेल, हवाई और सड़क यातायात भी प्रभावित रहेगा।

राजस्थान
मौसम विभाग ने बताया है कि सर्दी का सितम यूं ही जारी रहेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 8 और 9 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है। गरज चमक के साथ ओले भी पड़ने की संभावना है। इसके कारण सर्दी और बढ़ेगी। कई इलाकों में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा।

दिल्ली
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में 8 और 9 को बारिश की संभावना बन रही है। कई इलाको में छिटपुट बारिश हो सकती है। ऐसे में सर्दी और बढ़ेगी।

हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब
मौसम विभाग ने बताया है कि 8 और 9 जनवरी को कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके कारण कई जगहों पर छिटपुट बारिश होगी। कोहरे का कहर ऐसे ही जारी रहेगा।

मध्यप्रदेश
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव मध्यप्रदेश में भी 8 और 9 जनवरी को देखने को मिलेगा। इसके कारण यहां भी कई जगहों पर छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।