1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jharkhand Ropeway accident: गृह मंत्रालय ने रोपवे पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी की एडवाइजरी

MHA Advisory on Ropeways: झारखंड में हुए रोपवे हादसे के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक Advisiory जारी की है। रोपवे का प्रबंधन करने वाली इकाई को रखरखाव कार्यक्रम के हिस्से के रूप में की गई सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड बनाए रखने का आदेश दिया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Apr 12, 2022

MHA Issues Issued Advisory to States  UTs on Ropeways

MHA Issues Issued Advisory to States UTs on Ropeways

झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत रोप वे हादसे के बाद पूरे 45 घंटों बाद बचाव अभियान समाप्त हो सका। ये घटना 10 अप्रैल को हुई थी जब रोपवे अपनी अंतिम यात्रा कर रहा था। एक ट्रॉली दूसरे ट्रॉली से टकराया और फिर जाकर चट्टान से लड़ गया। 18 ट्रॉली हवा में फंस गईं जिसमें 59 लोग थे। सेना ने 46 जिंदगियां बचा लीं लेकिन 4 लोगों की इस हादसे में मौत भी हुई है। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है जिसके बाद गृह मंत्रालय ने राज्य व केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है।

इस एडवाइजरी में गृह सचिव अजय भल्ला ने इस दुखद घटना में चार लोगों की मौत पर दुख जताया है और कहा है कि एक एक ज़िंदगी कीमती है।

एडवाइजरी में गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, "मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि रोपवे परियोजनाओं के संचालन और रखरखाव के लिए, BIS मानक पहले ही निर्धारित किए जा चुके हैं, जिनका ईमानदारी से पालन करने की आवश्यकता है। इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास (NHIDCL) से लिया जा सकता है, जो सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के तहत नोडल संगठन है।"

प्रत्येक रोपवे परियोजना के लिए, एक रखरखाव मैनुअल मिस्ट तैयार किया जाना चाहिए। रखरखाव नियमावली के अलावा, एक मैन्ट्नन्स प्रोग्राम होना चाहिए ताकि सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। गृह मंत्रालय ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से रोपवे परियोजनाओं का सुरक्षा ऑडिट करने के लिए भी कहा है। इसके साथ ही एडवाइजरी में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी रोपवे से जुड़े ऑपरेशन की समीक्षा करने के लिए कहा है ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी कोई घटना न हो।