scriptmilitants from myanmar and bangladesh supplying arms and ammunition to manipur violence revelation by nia | मणिपुर हिंसा को लेकर NIA ने किया बड़ा खुलासा, विदेशी उग्रवादियों ने ऐसे रची थी हिंसा की साजिश | Patrika News

मणिपुर हिंसा को लेकर NIA ने किया बड़ा खुलासा, विदेशी उग्रवादियों ने ऐसे रची थी हिंसा की साजिश

locationनई दिल्लीPublished: Oct 01, 2023 11:31:04 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Manipur violence Updates: मणिपुर हिंसा को लेकर National Investigation Agency (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए के मुताबिक, मणिपुर हिंसा में म्यामांर और बांग्लादेश के उग्रवादी हथियार और गोला बारूद पहुंचा रहे हैं।

Manipur violence Updates
Manipur violence Updates

manipur violence Updates: मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए के मुताबिक, मणिपुर हिंसा में म्यामांर और बांग्लादेश के उग्रवादी हथियार और गोला बारूद पहुंचा रहे हैं। एनआईए ने शनिवार को अलगाववादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक प्रशिक्षित सदस्य को गिरफ्तार किया है। NIA की जांच रिपोर्ट से ये पता चला है कि म्यांमार और बांग्लादेश स्थित उग्रवादी समूहों ने मणिपुर में विभिन्न जातीय समूहों के बीच दरार पैदा करने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से यह साजिश रची है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.