
78 साल के बुजुर्ग ने शुरू की पढ़ाई, लिया 9वीं में दाखिला
78 Year Old Man start Studying: जिस उम्र में लोग खाट पकड़ लेते हैं उस उम्र में एक शख्स पढ़ाई शुरू की है। जी हां, 78 साल के एक बुजुर्ग ने पढ़ाई शुरू की है। उम्र के इस पड़ाव पर आकर उन्होंने 9वीं में एडमिशन लिया है। हर रोज वो अपने क्लास के अन्य छात्रों की तरह किताब-कॉपियों से भरा बैग लेकर स्कूल ड्रेस में नियत समय पर स्कूल पहुंचते हैं। पूरे दिन की पढ़ाई के बाद घर लौटते हैं। इतना ही स्कूल आने-जाने के लिए हर रोज वो तीन किलोमीटर की यात्रा करते हैं। मन में पढ़ाई की ललक को बढ़ाने वाली यह दिलचस्प कहानी है मिजोरम की। मिजोरम के चंफई जिले के रहने वाले 78 वर्षीय लालरिंगथारा ने हाल ही में स्कूल में एडमिशन लेकर पढ़ाई शुरू की है। उनकी कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। लालरिंगथारा ने यह साबित कर दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है।
1995 में भी शुरू की थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद हिम्मत हार गए
लालरिंग थारा ने बताया कि परिवार तमाम तरह की मुश्किलों में घिर चुका थ। लेकिन साल 1995 में जब मां के साथ दूसरे शहर में शिफ्ट हुए तो फिर इच्छा हुई। तब मैंने कक्षा 5 में दाखिला लिया। हालांकि डरा किसी वजह से उन्हें पढाई छोड़नी पड़ी। इसी साल अप्रैल में लालरिंगथारा ने कक्षा 9 में एडमिशन लिया है और अब पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं।
अंग्रेजी सीखने के लिए शुरू की पढ़ाई
78 साल की उम्र में पढ़ाई शुरू करने के पीछे लालरिंगथारा ने बताया कि मेरा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि मैं अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिख सकें। टीवी पर इंग्लिश न्यूज बुलेटिन देख और समझ सकें। लालरिंग थारा ने कहा कि मुझे मिज़ो भाषा में पढ़ने या लिखने में कोई समस्या नहीं है। मेरी इच्छा है कि मैं अंग्रेजी को अच्छे से जान सकूं। इसलिए मैंने स्कूल वापस जाने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें - बेटे की कॉलेज फीस के लिए बस के आगे कूदी मां, मुआवजे के पैसे से कराना चाहती थी पढ़ाई
Updated on:
05 Aug 2023 07:48 am
Published on:
04 Aug 2023 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
