
Rahul Gandhi on PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 28 मार्च को 2024-25 के लिए संशोधित मनरेगा मजदूरी की अधिसूचित को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किया, उन्होंने दावा किया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो सभी राज्यों में दैनिक मजदूरी 400 रुपये प्रति दिन की जाएगी, जो मौजूदा दर से काफी अधिक होगी। राहुल का यह बयान केंद्र द्वारा कथित तौर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस) के तहत संशोधित मजदूरी दर की अधिसूचना जारी होने के बाद आया है।
राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
केंद्र पर कटाक्ष करते हुए, राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “मनरेगा श्रमिकों को बधाई! प्रधानमंत्री ने आपकी सैलरी 7 रुपये बढ़ा दी है। अब वह आपसे पूछ सकता है, 'इतनी बड़ी रकम का आप क्या करेंगे?' और 700 करोड़ रुपये खर्च करके वे आपके नाम पर 'धन्यवाद मोदी' अभियान भी शुरू कर सकते हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर विपक्ष की सरकार बनी तो पहले ही दिन मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन कर दी जायेगी। राहुल गांधी ने कहा, "जो लोग मोदी जी की इस अपार उदारता से नाराज हैं, उन्हें याद रखना चाहिए - इंडिया गठबंधन की सरकार पहले दिन प्रत्येक मजदूर की मजदूरी 400 रुपये प्रति दिन तक बढ़ाएगी ।"
Updated on:
28 Mar 2024 10:41 pm
Published on:
28 Mar 2024 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
