29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने दिवाली पर 78 दिन के बोनस का किया ऐलान

Bonus to Railway Employees: रेलवे कर्मचारियों की बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मोदी सरकार ने रेलवे के कर्मचारियों को 78 दिनों का वेतन बोनस के रूप में देने का ऐलान किया है। आज हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर में पीसी में दी।  

less than 1 minute read
Google source verification
railway_employee.jpg

Modi Cabinet Decision Centre Approved 78 days Wage as Bonus to Railway Employees

Bonus to Railway Employees: मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया है। बुधवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी पीसी में दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस दिया जाएगा। यह 78 दिनों का बोनस होगा। इसकी अधिकतम सीमा 17951 रुपए होगी। पीसी में जानकारी दी गई कि रेलवे कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए वन टाइम ग्रांट मंजूर किया गया है।


मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की तेल विपणन कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया गया है। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों का देश के नागिरकों पर बोझ ना पड़े इस के लिए यह फैसला लिया गया है। इस ग्रांट से त्योहारी सीजन में गैस की कीमत में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें - DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया डीए


कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक्ट ईस्ट नीति के तहत काम हो रहा है। इसके तहत नॉर्थ ईस्ट के लिए पीएम डिवाइन योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के लिए 6000 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। रेलवे कर्मचारी को मिलने वाले बोनस की बात करें तो एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपए बोनस बनता है। ऐसे में 78 दिन का बोनस 17951 रुपए मिलेगा।

Story Loader