
केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर से भारत रत्न का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जन्मदाता एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है। सरकार के इस ऐलान के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने का बयान सामने आया है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट भी लागू होनी चाहिए।
किसानों की फसल सस्ते में लूटी जा रही
टिकैत ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में डॉ. स्वामी नाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने को कहा था। बीजेपी ने देश में अपनी सरकार बनाई। लेकिन आज तक सिफारिश लागू नहीं की गई। किसानों की फसल सस्ते में लूटी जा रही है, दिल्ली में 13 महीने तक किसानों का धरना प्रदर्शन चला, देश में एमएसपी गारंटी कानून एक बड़ा मुद्दा है, जिसे लागू होना चाहिए। लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, जनता खुद तय करेगी, वोट देना है या नहीं।
Updated on:
09 Feb 2024 09:52 pm
Published on:
09 Feb 2024 09:51 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
