29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर कसा तंज, बोले – स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट भी लागू हो

Bharat Ratna 2024: केंद्र सरकार की ओर से देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट भी लागू होनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
rakesh tikait

केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर से भारत रत्न का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जन्मदाता एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है। सरकार के इस ऐलान के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने का बयान सामने आया है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट भी लागू होनी चाहिए।

किसानों की फसल सस्ते में लूटी जा रही

टिकैत ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में डॉ. स्वामी नाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने को कहा था। बीजेपी ने देश में अपनी सरकार बनाई। लेकिन आज तक सिफारिश लागू नहीं की गई। किसानों की फसल सस्ते में लूटी जा रही है, दिल्ली में 13 महीने तक किसानों का धरना प्रदर्शन चला, देश में एमएसपी गारंटी कानून एक बड़ा मुद्दा है, जिसे लागू होना चाहिए। लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, जनता खुद तय करेगी, वोट देना है या नहीं।

Story Loader