1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, LPG सिलेंडर पर मिलेगी 300 रुपये की छूट, पढ़ें पूरी डिटेल

LPG cylinder: केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले उज्जवला योजना के तहत LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की मियाद 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
modi_lpg.jpg

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर बड़ा फैसला लिया है। जिससे देशभर के करोड़ों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। सरकार ने उज्ज्वला सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी को 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया है।

दरअसल, मौजूदा वक्त में नए कनेक्शन के लिए भुगतान के अलावा, सरकार एक साल में 12 रिफिल तक पात्र खरीदारों को प्रत्येक एलपीजी सिलेंडर के लिए 300 रुपये का भुगतान करती है।

बता दें कि अक्टूबर 2023 में केंद्र सरकार ने भुगतान 100 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया था। नई दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। जबकि, मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 902.5 रुपये है।

सूत्रों के मुताबिक, सब्सिडी को एक साल बढ़ाने से सरकार पर 12,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। उज्ज्वला योजना के तहत, सरकार पात्र उम्मीदवारों को 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के साथ प्रत्येक नए गैस कनेक्शन के लिए 1600 रुपये नकद हस्तांतरित करती है। 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए भुगतान 1150 रुपये है।