22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब बीजेपी सांसद रुड़ी के सवाल में घिर गए मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मछुआरों से संबंधित एक सवाल उठाते हुए पूछा। इस पर अध्यक्ष बिरला ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं नहीं खाता, मैं शाकाहारी हूं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Feb 12, 2025

मंगलवार को लोकसभा में मछुआरों से संबंधित एक सवाल पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने शाकाहारी होने का उल्लेख किया, जिससे सदन में हल्का सा हास्य उत्पन्न हुआ। प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा के सात बार से सांसद, राजीव प्रताप रूडी ने मछली पालन को लेकर सरकार से सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "माननीय अध्यक्ष महोदय, यह राष्ट्रीय हित का बड़ा सवाल है।" इस पर बिरला ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, "हर सवाल राष्ट्रीय हित का है," और सदन में हंसी की लहर दौड़ गई।

भारत में 95 करोड़ लोग खाते हैं मछली

बिहार के सारन से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मछुआरों से संबंधित एक सवाल उठाते हुए पूछा, "मुझे नहीं पता कि आप मछली खाते हैं या नहीं।" इस पर अध्यक्ष बिरला ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं नहीं खाता, मैं शाकाहारी हूं।" उनके इस जवाब पर सदन में और भी ठहाके गूंजे। लेकिन रूडी ने इसका जवाब देते हुए कहा, "भारत के 140 करोड़ लोगों में से 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं," यह कहते हुए उन्होंने यह संख्या बताई कि अधिकांश भारतीय मछली खाते हैं, जबकि बिरला शाकाहारी हैं।

रूडी ने आगे बताया कि बिहार में मछुआरा समुदाय की संख्या बहुत अधिक है और वहां की चंबल नदी में अच्छी गुणवत्ता वाली मछलियाँ पाई जाती हैं। इस पर बिरला ने मजाक करते हुए कहा, "मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है," और कुछ सांसदों ने इसे लेकर हंसी की स्थिति उत्पन्न कर दी। साथ ही, कुछ सांसदों ने यह भी कहा कि चंबल नदी तो मशहूर है मगरमच्छों के लिए, मछलियों के लिए नहीं।

मछली पकड़ने पर रोक के दौरान वित्तीय सहायता देने की योजना

रूडी ने मछुआरा समुदाय के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मछली पकड़ने पर तीन महीने तक की रोक के दौरान वित्तीय सहायता देने की योजना की बात की। उन्होंने सवाल किया कि क्यों बिहार के मछुआरों को इस योजना का लाभ नहीं मिला। उनका सवाल मछली पालन और पशुपालन मंत्री, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के सामने था। सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए मछली उत्पादन में वृद्धि के आंकड़े दिए, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मछुआरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में कुछ अंतराल आया है और वे इसे सुधारने की कोशिश करेंगे।

रूडी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "महोदय, मंत्री ने उत्तर तो दिया, लेकिन मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया।" उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना में लाभार्थियों से अंशदान की मांग की जाती है, जो गरीब मछुआरों के लिए मुश्किल है, और इसे योजना की प्रमुख कमजोरी बताया।