29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parliament Special Session: मोदी सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर के बीच होंगी 5 बैठकें

Parliament Special Session: मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। ये सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा, जिसमें 5 बैठकें होंगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
:मोदी सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर के बीच होंगी 5 बैठकें

:मोदी सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर के बीच होंगी 5 बैठकें

Parliament Special Session: केंद्र की मोदी सरकार ने संसद का स्पेशल सत्र बुलाया है। जिसमें पांच दिनों तक राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही चलेगी। यह विशेष सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा जिसमें पांच मीटिंग होंगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विट कर यह जानकारी दी। यह विशेष सत्र अचानक बुलाया गया है। जिसके बाद से यह चर्चा होनी शुरू हो गई है कि आखिर पांच दिनों तक चलने वाली संसद की कार्यवाही में सरकार क्या करने वाली है? क्या सरकार की ओर से कोई बिल पेश होगा या फिर मामला कुछ और है। हालांकि इस सत्र के दौरान इन चार मुद्दों पर सदन में हंगामा हो सकता है 1. चीन का नया मैप 2. मणिपुर हिंसा 3.अडाणी-हिंडनबर्ग 4.महंगाई

मानसून सत्र में हुआ था हंगामा

बता दें कि मानसून सत्र के दौरान मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ था। विपक्ष इस मुद्दे पर दोनों सदनों में व्यापक बहस करना चाहती थी। विपक्ष की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया था। राहुल गांधी, मनोज झा समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर मणिपुर मामले को लेकर जोरदार हमला बोला था। अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में जवाब दिया था। बाद में विपक्ष का प्रस्ताव गिर गया। यह मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त के बीच चला था जिसमें कई अहम बिल भी पारित किये गए थे।

Story Loader