27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: लौट आया मानसून, इन राज्यों में 26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, जानिए IMD की भविष्यवाणी

Monsoon Alert: IMD ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि 26 अगस्त तक कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

2 min read
Google source verification
Weather Forecast: लौट आया मानसून, इन राज्यों में 26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, जानिए IMD की भविष्यवाणी

Weather Forecast: लौट आया मानसून, इन राज्यों में 26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, जानिए IMD की भविष्यवाणी

Heavy Rain Monsoon Alert: देश में मानसून लौट आया है। पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड से लेकर मैदानी इलाकों में भी जमकर बारिश हो रही है। इसके कारण दर्जनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पहाड़ों पर तो भीषण तबाही देखने को मिली है। हिमाचल के कई इलाकों में खौफ का मंजर है। इसी बीच IMD ने अपने अपडेट में बताया कि 26 अगस्त तक बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।


जानिए IMD ने क्या कहा

imd ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत बिहार और उत्तर प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को मूसलाधार बारिश हो सकती है। भूस्खलन और पहाड़ दरकने के घटना होने के चलते पहाड़ी इलाके में बसे लोगों को सावधानी बरतन को कहा गया है। वहीं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी कल यानी 25 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर 24 से लेकर 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। असम और मेघालय सहित अरुणाचल प्रदेश में भी 25 और 26 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल में पिछले 24 घंटों में 15 की मौत, 800 सड़कें बंद

मानसून के दोबारा लौटने से सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल को हो रहा है। यहां कागज के नाव की तरह घरें पानी में बह रही है। मंगलवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हिमाचल प्रदेश में भीषण तबाही मचाई है। प्रदेश के कई इलाकों में बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ आने से पिछले 24 घंटों में 15 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं जिन्हें खोजा जा रहा है।

बड़ी संख्या में घरों को प्रशासन द्वारा खली कराया गया है। छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर दो दिन के लिए स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। सीएम सुक्खू ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जनता से सतर्क रहने को कहा है। IMD द्वारा ने राज्य के आठ जिलों शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू और ऊना में भारी बारिश का लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के बाद चंडीगढ़-शिमला, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 800 से ज्यादा सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है।