
Heavy rain alert issued by IMD
मानसून (Monsoon) के इस शानदार सीज़न में पूरे देश में जोरदार बारिश देखने को मिली। कई राज्यों में तो रिकॉर्डतोड़ बारिश होने से लोग जमकर भीगे और नदी, तालाब और बांध पूरी तरह से भर गए। मानसून के सीज़न में जमकर बादल बरसने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली, क्योंकि तापमान कम रहने से मौसम सुहावना रहा और गर्मी कम रही। मानसून के बाद भी देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला बरकरार है। देश में मौसम के तेवर फिर बदल गए हैं। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने 18-21 दिसंबर को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है।
◙ मौसम के तेवर फिर बदल गए हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 18-21 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
◙ मौसम के तेवर फिर बदलने से केरल में भी असर दिखाई देगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि केरल में 18-21 दिसंबर को जमकर बादल बरसेंगे।
◙ तमिलनाडु में भी मौसम के तेवर फिर बदल गए हैं। इसी वजह से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि तमिलनाडु में 18-21 दिसंबर को भारी बारिश होगी।
◙ मौसम के तेवर फिर बदलने से पंजाब में भी असर दिखेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने पंजाब में 19-21 दिसंबर को भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
◙ उत्तराखंड में भी मौसम के तेवर फिर बदल गए हैं। ऐसे में राज्य में अगले 3 दिन भारी बारिश का IMD अलर्ट जारी किया गया है।
◙ राजस्थान में भी में भी मौसम के तेवर फिर बदलने वाले हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 21 दिसंबर को राजस्थान में बारिश होगी।
◙ कर्नाटक में भी मौसम के तेवर फिर बदल गए हैं। ऐसे में राज्य में अगले 3 दिन कई जगह जमकर बादल बरसने का IMD अलर्ट जारी किया गया है।
◙ देश में अन्य जगह भी मौसम के तेवर फिर बदल गए हैं। इसी वजह से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, माहे, पुडुचेरी, कराईकल और अंडमान-निकोबार में भी भारी बारिश होगी।
राजस्थान और दिल्ली में मानूसन के दौरान जोरदार बारिश हुई। हालांकि अब राजस्थान और दिल्ली में ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 18-21 दिसंबर को राजस्थान और दिल्ली में सुबह और रात के समय ठंड का असर बना रहेगा, लेकिन दिन में धूप छाई रहेगी।
Updated on:
19 Dec 2025 02:03 pm
Published on:
18 Dec 2025 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
