14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flight Tickets Discount Offer: गर्मी की छुट्टियों में जमकर करें सैर-सपाटा, 70 फीसदी सस्ते हुए हवाई टिकट, देंखे लिस्ट

Monsoon Flight Tickets Discount Offer: मानसून के दौरान हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या अक्सर घट जाती है। जून से सितंबर तक के डल सीजन को देखते हुए सभी भारतीय एयरलाइंस कंपनियों ग्राहकों को रिझाने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स (Discount Offer) लेकर आई हैं।

2 min read
Google source verification
Airline monsoon discount offer on flight rates

Monsoon Flight Tickets Discount Offer: मानसून के दौरान हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या अक्सर घट जाती है। जून से सितंबर तक के डल सीजन को देखते हुए सभी भारतीय एयरलाइंस कंपनियों ग्राहकों को रिझाने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स (Discount Offer) लेकर आई हैं। विमान कंपनियां फ्लाइट टिकटों पर 70% तक डिस्काउंट दे रही हैं। मई के मुकाबले जून में हवाई जहाज यात्रियों की संख्या 6% घट गई है, वहीं इस माह घरेलू मार्गों पर फ्लाइट्स की संख्या भी 8% बढ़ गई है, क्योंकि देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपने डेली फ्लाइट्स की संख्या 9% बढ़ा दी है। इससे एयरलाइंस पर हवाई किराया घटाने का दबाव है।


एयर इंडिया जहां मानसून के दौरान यात्रा के लिए घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बिजनेस क्लास के टिकट पर 70% तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं आकासा एयर 30 सितंबर तक यात्रा वाले सभी फ्लाइट टिकटों पर 20% डिस्काउंट दे रहा है। चुनिंदा रूट्स पर विस्तारा ने इकोनॉमी क्लास का किराया 1999 रुपए से शुरू हो रहा है तो इंडिगो का न्यूनतम किराया 1199 रुपए और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने न्यूनतम किराया 1177 रुपए से शुरू किया है। इस बीच रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि मई में हवाई जहाज से यात्रा करने वालों की संख्या 5.1% बढक़र 13.89 करोड़ हो गई। यह कोरोना के पहले के स्तर से 14% अधिक है।

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या मई में 5.1% बढक़र 13.89 करोड़ रही। वहीं 8% बढ़ी उड़ानों की संख्या जून में, इंडिगो की उड़ाने 9% बढ़ी, इससे विमानन कंपनियां किराया घटाने को मजबूर हुईं। 6% कम यात्री जून में हवाई जहाज से सफर कर रहे मई के मुकाबले, सितंबर में यात्रियों की संख्या और अधिक घटने के आसार 40% बढ़ चुका है हवाई किराया पिछली 6 तिमाहियों में 4500 रुपए में मिल रहा मुंबई से दिल्ली की हवाई टिकट मानसून सीजन के लिए जिसकी कीमत आमतौर पर इस साल 5500 रुपए थी 4600 रुपए है मुंबई से चेन्नई का हवाई किराया, जो औसतन इस साल 5100 रुपए में मिलता था

डिस्काउंट ऑफर्स

विस्तारा : घरेलू उड़ानों के लिए इकोनॉमी फ्लाइट टिकट 1999 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी 2999 रुपए और बिजनेस क्लास का टिकट 9,999 रुपए से शुरू।

एयर इंडिया: घरेलू उड़ानों के लिए डिस्काउंट वाली फ्लाइट टिकट 2449 रुपए से शुरू। सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बिजनेस क्लास टिकट पर 70% तक डिस्काउंट।

इंडिगो: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फ्लाइट टिकट 1199 रुपए से शुरू।

एयर इंडिया एक्सप्रेस: विमानन कंपनी ने खास ऑफर के तहत अपनी उड़ानों का न्यूनतम किराया 1177 रुपए से शुरू किया।

आकासा एयर: 30 सितंबर तक यात्रा वाले सभी फ्लाइट टिकटों पर 20% डिस्काउंट देने का एलान।

इन देशों में भारत से ज्यादा हवाई किराया

देश औसत किराया


भारत 6,6००


ऑस्ट्रेलिया 11,200


ब्राजील 8,300


अमरीका 8,400


चीन 7600


कनाडा 9,600


यूरोपीय देश 6900


(1000 किलोमीटर की यात्रा के लिए इकोनॉमी क्लास का हवाई किराया रुपए में)