
IMD issues Heavy Rain Alert
मानसून (Monsoon) का सीज़न इस साल शानदार रहा और देशभर में इस दौरान जोरदार बारिश हुई। मानसून के सीज़न में कई राज्यों में तो रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई। इससे नदियों, तालाबों और बांधों में पानी का स्तर बढ़ गया। मानसून के दौरान अच्छी बारिश होने से मौसम सुहावना रहा और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से आराम मिला। मानसून के बाद लगा था कि देशभर में बारिश रुक जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कई राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। अब देश में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने देश के कई राज्यों में 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है।
मानसून ने इस बार भी हर साल की तरह सबसे पहले केरल में ही दस्तक दी थी। मानसून की दस्तक के साथ ही केरल में बारिश का जो दौर शुरू हुआ था, वो अभी भी खत्म नहीं हुआ है और राज्य में रुक-रूककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। अब केरल में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को केरल में कई जगह भारी बारिश होगी। इस दौरान तेज़ हवा चलने का भी अलर्ट है।
मानसून के दौरान तमिलनाडु में भी शानदार बारिश देखने को मिली और इसके बाद भी यह सिलसिला खत्म नहीं हुआ है। अभी भी राज्य में रुक-रूककर बारिश हो रही है। अब तमिलनाडु में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि तमिलनाडु में 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को कई जगह जमकर बादल बरसेंगे। इस दौरान कई जगह आंधी चलने की भी संभावना है।
देश में कई जगह मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी और कराईकल में 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को भारी बारिश होगी।
राजस्थान के लिए मानसून का सीज़न काफी अच्छा रहा। मानसून के दौरान और कुछ दिन बाद तक राजस्थान में शानदार बारिश देखने को मिली। हालांकि अब राजस्थान में ठंड बढनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राजस्थान के कई जिलों में 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को कड़ाके की ठंड पड़ेगी। सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा।
Updated on:
28 Dec 2025 01:26 pm
Published on:
27 Dec 2025 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
