31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Tracker: IMD ने जारी किया Alert, अगले 3 से 4 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

Monsoon Rainfall : मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के साथ मध्य भारत में बहुत अधिक बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों में पश्चिमी तट, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 से 4 घंटे में उत्तर भारत के सभी राज्यों में बारिश होने जा रही है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बहुत ही भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। नई दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के साथ मध्य भारत में बहुत अधिक बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों में पश्चिमी तट, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है।

IMD के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया है कि मानसून अभी सक्रिय चरण में है। उसके प्रभाव से उत्तर भारत में आज के दिन लगभग सभी जगहों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है। इसके साथ ही आने वाले 4-5 दिनों तक भी दिल्ली सहित पूरे उत्तर एवं मध्य भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा।

उत्तराखंड में सड़के बंद, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके कारण ही चार धाम यात्रा को भी रोक दिया गया है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारी बारिश ने कहर मचा दिया है। भूस्खलन की वजह से प्रदेश के पांच राज्य मार्ग, दो जिला मार्ग सहित 33 सड़कें बंद हो गई है। उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, उत्तरकाशी और हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है जबकि चमौली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

तेलंगाना में आठ-नौ जुलाई को भारी बारिश का अनुमान

तेलंगाना के आदिलाबाद, निर्मल, निज़ामाबाद, विकाराबाद, संगारेड्डी, मेडक, कामारेड्डी, महबूबनगर और नागरकुर्नूल जिलों में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि अगले पांच दिनों में तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना में सक्रिय हो गया है।