
Mother Dairy hikes milk prices by ₹2 per litre in Delhi-NCR
आम लोगों को नए साल से पहले एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है, जिसमें मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की है। हालांकि गाय के दूध और टोकन वाले दूध की कीमतों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है। मदर डेयरी ने लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक की मात्रा के साथ अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। मदर डेयरी द्वारा इस साल दूध की कीमतों में पांचवी बार ये बढ़ोतरी की गई है।
मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपए बढ़ाकर 66 रुपए प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपए प्रति लीटर से संशोधित कर 53 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। इसके साथ ही डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध के कीमतों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।
इस साल मदर डेयरी ने पांचवी बार बढ़ाए दाम
इससे पहले मदर डेयरी ने पिछले महीने नवंबर में ही दूध की दाम बढ़ाए थे, जिसमें दिल्ली-NCR में कुल क्रीम दूध की कीमत 1 रुपए प्रति लीटर और भैस के दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए थे। वहीं इस साल अब तक मदर डेयरी पांच बार दूधों की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुका है।
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से प्रभावित होगा घरेलू बजट
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों को घरेलू बजट प्रभावित होगा। मदर डेयरी का एक लीटर दूध खरीदने वालों को अब 30 दिन के महीने में 60 रुपए अधिक देने पड़ेंगे। वहीं इससे ज्यादा दूध खरीदने वालों पर इस बढ़ोतरी का असर और अधिक पड़ेगा।
कच्चे दूध की कीमतों में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मदर डेयरी ने कहा है कि कच्चे दूध की खरीद कीमतों में पिछले साल की तुलना में लगभग 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि उच्च लागत और हीटवेव की स्थिति है। कच्चे दूध की कीमतों पर यह तनाव पूरे बिजनेस में महसूस किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 10 महीने में 55 लीटर 'स्तन दूध' दानकर इस महिला ने बनाया रिकॉर्ड, खुद की है डेढ़ साल की बेटी
Updated on:
26 Dec 2022 04:50 pm
Published on:
26 Dec 2022 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
