
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना के चुहड़ी बाजार में सोमवार को मोबाइल फोन चलाने को लेकर सास की डांट से आहत बहू ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि चुहड़ी मिशन स्कूल में शिक्षक सन्नी अब्रह्म की शादी सुपौल की निवासी निशा श्रवण से 19 नवंबर 2023 को शादी हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीकठाक चल रहा था। सोमवार की सुबह निशा को ज्यादा मोबाइल चलाने के लिए सास रीता देवी ने मना किया। इसके बाद बहू ने आत्महत्या कर दी।
सास रीता देवा ने बताया कि जब उन्होंने बहू को मोबाइल चलाने से माना किया तो वह अपने कमरे में चली गई। जेठानी सविता देवी कपड़ा धोने चली गई। इसी बीच सुबह 9.30 बजे दाई सहुआई देवी मालिश करने आई, तो सविता ने कहा कि पहले निशा की मालिश कर दो। उसके बाद दाई निशा के कमरे की तरफ गई, तो देखी कमरा अंदर से कमरा बंद था।
उसने आवाज भी लगाई लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आया। जब वह खिड़की से देखी, तो निशा पंखा में फंदे से लटकर रही थी। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर निशा को फंदे से उतार कर जीएमसीएच में लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ओपी पुलिस ने कहा कि मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। टीओपी प्रभारी रामकुमार पासवान ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमोर्टम कराने के लिए पोस्टमोर्टम रूम मे रखवा दिया है।
Updated on:
12 Aug 2024 11:02 pm
Published on:
12 Aug 2024 10:10 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
