29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सास ने मोबाइल चलाने पर लगाई डांट, आहत बहू ने दे दी जान

पुलिस ने कहा कि मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। टीओपी प्रभारी रामकुमार पासवान ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमोर्टम कराने के लिए पोस्टमोर्टम रूम मे रखवा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना के चुहड़ी बाजार में सोमवार को मोबाइल फोन चलाने को लेकर सास की डांट से आहत बहू ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि चुहड़ी मिशन स्कूल में शिक्षक सन्नी अब्रह्म की शादी सुपौल की निवासी निशा श्रवण से 19 नवंबर 2023 को शादी हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीकठाक चल रहा था। सोमवार की सुबह निशा को ज्यादा मोबाइल चलाने के लिए सास रीता देवी ने मना किया। इसके बाद बहू ने आत्महत्या कर दी।

निशा की मालिश के लिए गई दाई तो मची चीख पुकार

सास रीता देवा ने बताया कि जब उन्होंने बहू को मोबाइल चलाने से माना किया तो वह अपने कमरे में चली गई। जेठानी सविता देवी कपड़ा धोने चली गई। इसी बीच सुबह 9.30 बजे दाई सहुआई देवी मालिश करने आई, तो सविता ने कहा कि पहले निशा की मालिश कर दो। उसके बाद दाई निशा के कमरे की तरफ गई, तो देखी कमरा अंदर से कमरा बंद था।

खिड़की से देखा तो दिखाई पड़ी मौत

उसने आवाज भी लगाई लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आया। जब वह खिड़की से देखी, तो निशा पंखा में फंदे से लटकर रही थी। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर निशा को फंदे से उतार कर जीएमसीएच में लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ओपी पुलिस ने कहा कि मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। टीओपी प्रभारी रामकुमार पासवान ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमोर्टम कराने के लिए पोस्टमोर्टम रूम मे रखवा दिया है।

Story Loader