22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले महीने अंबानी शुरू करेंगे चैटजीपीटी-स्टाइल सर्विस, हनुमान होगा नाम

Bharat GPT Hanooman: भारतजीपीटी एआई (AI) मॉडल को 11 स्थानीय भाषाओं में काम करने के लिए तैयार किया गया है। यह शासन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और वित्तीय सेवाओं पर काम करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
ai_mukesh_ambani.jpg

Bharat GPT Hanooman News: उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारत के टॉप इंजीनियरिंग स्कूलों का एक ग्रुप अगले महीने मार्च में अपनी पहली चैटजीपीटी-स्टाइल सर्विस शुरू करने जा रहा है। इसका नाम हनुमान (Hanooman) रखा गया है। इसके लिए रिलायंस समर्थित भारतजीपीटी समूह, आठ आइआइटी संस्थानों और भारत सरकार के सहयोग से मुंबई में आयोजित एक तकनीकी सम्मेलन में नया भाषा मॉडल दिखाया गया। 300 अरब डॉलर की एआइ इंडस्ट्री में हिस्सेदारी के लिए इसे भारत का बड़ा कदम माना जा रहा है। भारतजीपीटी का लक्ष्य है कि 'हनुमान' स्वास्थ्य सेवा, सरकार, वित्त और शिक्षा के क्षेत्र में 11 स्थानीय भाषाओं में काम करे।


रिलायंस ने अपने नए एआई मॉडल को "हनुमान" नाम दिया है। यह एआई मॉडल 11 स्थानीय भाषाओं में काम करने के लिए तैयार किया गया है और चार क्षेत्रों - शासन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और वित्तीय सेवाओं - पर काम करेगा। इसमें स्पीच-टू-टेक्स्ट कैपेबिलिटी भी होगी।

यह भी पढ़ें: क्या है एस्पनोला ग्रुप? यूक्रेन युद्ध में जिसकी मदद ले रहे पुतिन, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए शादी नहीं बल्कि यह काम है ज्यादा जरूरी, UNICEF की रिपोर्ट में दावा

यह भी पढ़ें : 2024 में कितनी बढ़ेगी सैलरी? जानिए इस साल कितना मिलेगा इंक्रीमेंट