10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से ज्यादा जहरीली हुई मुंबई की हवा, इतना बड़ा AQI

मुंबई की वायु गुणवत्ता दिल्ली के मुकाबले और भी अधिक खराब होती जा रही है। शहर में सुबह से धुंध देखि गई और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 167 तक पहुँच गया है। मरीन ड्राइव जैसे स्थानों पर भी स्मॉग देखा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई (Mumbai) की हालत दिल्ली से भी बदतर है। सुबह-सुबह धुंध छाई हुई थी। मुंबई में इस वक्त AQI 167 तक पहुंच गया है। मरीन ड्राइव पर स्मॉग दिखा। बता दें की धुंआ इतना था की इमारतें साफ़ दिख भी नहीं रही थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत देखने को मिली। यहां के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के नीचे बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार नई दिल्ली में शनिवार सुबह 7.30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 तक बना रहा। वहीं, एनसीआर के अन्य शहर फरीदाबाद में 131, गुरुग्राम में 129, गाजियाबाद में 202, ग्रेटर नोएडा में 218 और नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 185 रहा।

दिल्ली में सबसे ज्यादा कहां AQI?

बता दें की दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई सबसे अधिक 364 दर्ज किया गया है, वहीं मुंडका में ये 309 रहा। दिल्ली के गीता नगर क्षेत्र में शनिवार को एक्यूआई 280 दर्ज किया गया। यहां पर सुबह हल्की धुंध भी देखने को मिली।

ये भी पढ़े: Pregnant Girlfriend की हत्या कर जमीन में दफनाया, सामने आई ये बड़ी वजह