3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सर्वसम्मति से स्पीकर चुने गए नंद किशोर यादव, नेता प्रतिपक्ष बने तेजस्वी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही सात बार से विधायक हैं। नंद किशोर यादव पूर्व में बिहार सरकार में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
nand_kishor_1.jpg

भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव को गुरुवार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। यादव के अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उन्हें उनके आसन तक लेकर आए और कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान सदन जय श्री राम के नारे से गूंज गया। भाजपा के सदस्यों ने जय श्री राम के नारे लगाए। यादव के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी और पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

नीतीश कुमार ने बधाई देते हुए कहा, "आप अध्यक्ष बने हैं, हम आप को बधाई देते हैं और जो पहले थे उनको भी बधाई देता हूं। आप पक्ष एवं विपक्ष की बातों को सुन कर सब का ध्यान दीजिएगा।" उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने भी समर्थन दिया है, हम विपक्ष का भी समर्थन करते है। आप अनुभवी व्यक्ति हैं, उम्मीद है अच्छा काम कीजिएगा। यादव के अध्यक्ष चुने जाने पर तेजस्वी ने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया।

तेजस्वी ने कहा कि मैं अपनी पार्टी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की तरफ से नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं देता हूं। आप पक्ष एवं विपक्ष की बात सुनेंगे और नियम के साथ काम करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताया कि आप निष्पक्ष रूप से फैसला लेंगे। अध्यक्ष चुने जाने पर यादव ने सबका आभार जताया। पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री भी रह चुके है।