scriptलगातार तीन बार पीएम बनने वाले देश के दूसरे नेता बन सकते हैं मोदी, जानें ऐसा करने वाले पहले नेता कौन? | Narendra Modi can become the second leader of the country to become PM for the third consecutive time, pe | Patrika News
राष्ट्रीय

लगातार तीन बार पीएम बनने वाले देश के दूसरे नेता बन सकते हैं मोदी, जानें ऐसा करने वाले पहले नेता कौन?

PM Modi: कई एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन को 400 या इससे भी अधिक सीटें मिलने का दावा किया है।

नई दिल्लीJun 02, 2024 / 02:18 pm

Prashant Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा 370 और एनडीए 400 पार का नारा दिया था, तो उस समय इस लक्ष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े अगर चार जून को सही साबित हुए, तो एक बार फिर से यह सिद्ध हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी बतौर नेता देश की जनता के नब्ज और राजनीतिक मिजाज को अच्छी तरह समझते हैं। 
Modi can become the second leader of the country to become PM for the third consecutive time, know who is the first leader to do so?
लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले दूसरे नेता बनेंगे मोदी

कई एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन को 400 या इससे भी अधिक सीटें मिलने का दावा किया है। वहीं जो एग्जिट पोल एनडीए गठबंधन को 400 से नीचे दिखा रहे हैं, वे भी प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से एनडीए सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। अगर एग्जिट पोल के ये अनुमान 4 जून की मतगणना में सही साबित हुए, तो नरेंद्र मोदी, लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता बन जाएंगे।
Modi can become the second leader of the country to become PM for the third consecutive time, know who is the first leader to do so?
एग्जिट पोल में NDA को मिल रहा बहुमत

न्यूज़-24 टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 400 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक एनडीए गठबंधन के खाते में 371 से 401 सीटें आ सकती हैं। इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया ने भी एनडीए गठबंधन को 361 से 401 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
एबीपी- सी वोटर्स के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 353 से 383 सीटें मिलने का दावा किया गया है। टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में एनडीए को 358 सीटें मिलने की बात कही गई है। रिपब्लिक भारत मैट्राइज ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 353 से 368 सीटें मिलने का दावा किया है।
वहीं इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स एनडीए गठबंधन को 371 सीटें दे रहा है। रिपब्लिक टीवी पी मार्क ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 359 सीटें मिलने का दावा किया है। कई अन्य टीवी चैनल और सर्वे एजेंसी भी भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन की बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं।
Modi can become the second leader of the country to become PM for the third consecutive time, know who is the first leader to do so?
बीजेपी का दावा दक्षिण भारत में बनेंगे सबसे बड़ी पार्टी

एग्जिट पोल के आंकड़े से उत्साहित भाजपा अब दावा कर रही है कि पार्टी इस बार दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है और साथ ही पार्टी एनडीए गठबंधन के देशभर में 400 सीटों का आंकड़ा पार करने के दावे को भी फिर से दोहरा रही है।
Modi can become the second leader of the country to become PM for the third consecutive time, know who is the first leader to do so?
इन नेताओं ने ली है तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ

बता दें कि अगर 4 जून को नतीजें एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक आता है तो प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। लेकिन वो ऐसा करने वाले पहले नेता नहीं है जो तीन बार पीएम पोस्ट संभालेंगे। उनसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरु भी तीन-तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। हालांकि पंडित नेहरु अब तक लगातार तीन बार शपथ लेने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। अगर इस लोकसभा चुनाव में NDA की जीत होती है और पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह पंडित नेहरु के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

Hindi News/ National News / लगातार तीन बार पीएम बनने वाले देश के दूसरे नेता बन सकते हैं मोदी, जानें ऐसा करने वाले पहले नेता कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो