scriptTrain-19 के बाद आ गया D-9 शक्तिशाली इंजन, दो मालगाड़ी को खींचने की है ताकत | narendra modi flag off indias first dahod 9000 Horse power electrnic engine know details | Patrika News
राष्ट्रीय

Train-19 के बाद आ गया D-9 शक्तिशाली इंजन, दो मालगाड़ी को खींचने की है ताकत

डी-9 इंजन की क्षमता 5800 टन वजन ढोने की है। इंजन का 90 प्रतिशत पार्ट भारत में ही बना है। यह मेक इन इंडिया अभियान का हिस्सा है।

भारतMay 26, 2025 / 06:52 pm

Ashish Deep

PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दाहोद में पहले इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाई (Photo- Rail Min.)

किसी जमाने में डीजल इंजन के लिए जाना जाने वाला गुजरात का दाहोद अब विश्व प्रसिद्ध हो गया है, क्योंकि वहां की रेल फैक्टरी में इतना ताकवर इंजन बनने लगा है, जिसकी क्षमता दो मालगाड़ी को लेकर सरपट भागने की है. इन इंजनों को न सिर्फ घरेलू स्तर पर इस्तेमाल होगा बल्कि एक्सपोर्ट भी किया जाएगा.

क्या है Train-19

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले D-9 इंजन को सोमवार को हरी झंडी दिखाई. D-9 या Dahod-9000… कोड नेम 2019 में आई T-19 या Train – 19 के जैसा ही है. जिसे आज हम पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार की रानी Vande Bharat Express के रूप में जानते हैं. यह देश की सर्वाधिक तेज 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन है.

क्या है D-9 की स्पीड?

D-9 इंजन भी अत्यधिक शक्तिशाली 9000 हॉर्सपावर की क्षमता का है. इसकी अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटा होगी. इसमें एडवांस डिजिटल ट्रैकिंग सुविधा दी गई है. साथ ही कवच सेफ्टी सिस्टम भी है. डी 9 इंजन 5800 टन वजन तक खींच सकते हैं. इतनी ताकत होने के कारण यह दुनिया के सर्वाधिक क्षमता वाले इंजनों में शुमार है.

किसके साथ मिलकर किया तैयार

इंडियन रेलवे ने सीमेंस के साथ मिलकर D-9 इंजन को विकसित किया है. इसके 90 फीसद कंपोनेंट स्वदेशी हैं, जिन्हें मेक इन इंडिया अभियान के तहत विकसित किया गया है.

कैसी है दाहोद फैसिलिटी

नार्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के मुताबिक दाहोद फैसिलिटी को तैयार होने में दो साल का वक्त लगा है. यह फैक्टरी अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. सीमेंस के साथ मिलकर यहां करीब 1200 इंजन बनेंगे.
यह भी पढ़ें

वंदे भारत एक्सप्रेस चेयरकार, Sleeper और मेट्रो का कितना है किराया, जानें पूरी डिटेल

कितनी बढ़ेगी कमाई

सीमेंस लिमिटेड के सीईओ सुनील माथुर के मुताबिक इस इंजन के आने से रेलवे को मालभाड़े में खासी बढ़ोतरी होगी. ये इंजन 35 साल तक सेवाएं दे पाएंगे.

Hindi News / National News / Train-19 के बाद आ गया D-9 शक्तिशाली इंजन, दो मालगाड़ी को खींचने की है ताकत

ट्रेंडिंग वीडियो