7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस चेयरकार, Sleeper और मेट्रो का कितना है किराया, जानें पूरी डिटेल

Vande Bharat Sleeper Fare: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। आइए आपको बताते हैं वंदे भारत स्लीपर , वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Ticket Price) और वंदे भारत मेट्रो(Vande Bharat Metro Ticket Fare) का किराया कितना है?

2 min read
Google source verification
Vande Bharat Express Sleeper Metro Ticket Price In all Over India

Vande Bharat Express Sleeper Metro Ticket Price all Over India

Vande Bharat Fare: भारत में यात्रा करने का सबसे सस्ता और पॉपुलर साधन रेल है। भारत में डेली करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। रेलवे रोजाना हजारों ट्रेनें चलती है। पहले देश की सबसे तेज ट्रेन शताब्दी हुआ करती थी, लेकिन अब भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) है। बता दें कि साल 2019 में रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरूआत हुई। तब से लेकर अब तक भारत में तकरीबन 54 जोड़ी यानी 100 से भी ऊपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। अब सिर्फ वंदे भारत चेयर कार (Vande Bharat Chair Car Ticket Price) ही नहीं बल्कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train Fare) और वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) भी दौड़ती हुई नजर आएगी। आइए आपको बताते हैं वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत एक्सप्रेस, और वंदे भारत मेट्रो का किराया कितना है?

वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया (Vande Bharat Express Ticket Price)

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक चेयर कार है। ये ट्रेन भारत के कई राज्यों में डिफरेंट रूट्स पर चलती है। वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया ट्रेन के कोच और यात्रा के रास्ते पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए बात की जाए तो कोटा से उदयपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार का किराया 745 रुपये और एग्ज़ीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1465 रुपये है। वहीं कोटा से आगरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार का किराया 830 रुपये और एग्ज़ीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1635 रुपये है।

वंदे भारत मेट्रो का किराया (Vande Bharat Metro ticket Price)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को देश की पहले वंदे मेट्रो भारत को हरी जल्दी दिखाएंगे। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक चलेगी। वंदे भारत मेट्रो का मिनिमम किराया 30 रुपये है। इसमें GST भी शामिल है। इसके अलावा वंदे भारत मेट्रो में सीजन टिकट (Season Ticket Fare) भी उपलब्ध हैं। वीकली MST का किराया 7 रुपये, 15 दिन की सीजन टिकट का किराया 15 रुपये, और मंथली ट्रेन पास का किराया 20 रुपये है।

वंदे भारत स्लीपर का किराया (Vande Bharat Sleeper)

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारत में दौड़ती हुई नजर आएगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी AC ट्रेन होगी। इसमें थ्री टियर, टू टियर, और फ़र्स्ट क्लास एसी कोच होंगे हैं। इसके किराये की बात की जाए तो थर्ड एसी का किराया 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये, सेकंड एसी 2000 रुपये से 2500 रुपये तक, तो वहीं एक फर्स्ट क्लास 3000 रुपये से 3500  रुपये तक होगा।

ये भी पढ़ें: इस्तीफा देकर कई बड़े नुकसानों से बच गए दिल्ली सीएम, कौन होगा केजरीवाल का उत्तराधिकारी?