21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Quad Summit 2021: मोदी समेत चार शीर्ष नेता होंगे शामिल, 24 सितंबर के इस समारोह के लिए वाशिंगटन जा सकते हैं पीएम

इस समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा मौजूद रहेंगे और क्वाड के काम को नई गति देने के लिए बड़े स्तर पर विचार विमर्श करेंगे।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Sep 14, 2021

modi.jpg

नई दिल्ली।

अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन अगले हफ्ते क्वाड देशों, जिसमें अमरीका, भारत, जापान और आस्ट्रेलिया शामिल है, के नेताओं की मौजूदगी वाली शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, चार देशों का यह सम्मेलन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में ही आयोजित होगा। यानी यह कार्यक्रम वर्चुअल नहीं है।

इस समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा मौजूद रहेंगे और क्वाड के काम को नई गति देने के लिए बड़े स्तर पर विचार विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस समारोह में शामिल होने के लिए वाशिंगट जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान ही नहीं अमरीका भी कर रहा तालिबान की मदद, देने वाला है 470 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और 24 सितंबर को क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक का भी कार्यक्रम है। हालांकि, भारत की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के साथ-साथ क्वाड शिखर सम्मेलन के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री की अमरीकी यात्रा की तैयारियों के तहत भारत और अमरीका ने कई बैठकें कीं और बताया जा रहा है कि यह मुद्दा विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला की पिछले दिनों वाशिंगटन यात्रा के दौरान उठा भी था।

यह भी पढ़ें:- बिडेन के आने के बाद अमरीका ने फिर खोले भारतीयों के लिए दरवाजे, यूएस में बसने की राह होगी आसान

अमरीका हिंद प्रशांत क्षेत्र में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ समूह के प्रति वाशिंगटन की प्रतिबद्धता के बारे में एक मजबूत संकेत देने के लिए क्वाड के नेताओं की व्यक्तिगत मौजूदगी के साथ शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर विचार कर रहा है।