
लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले देश के दिग्गज बिजनेसमैन में से एक नवीन जिंदल ने कांग्रेस का दामन थोड़ा भाजपा का हाथ थाम लिया है। अब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट उम्मीदवार बनाया है। भाजपा से टिकट मिलने से बाद बयान सामने आया है। उन्होंने अपने ऊपर लगे कोयला घोटाला मामले में बोलते हुए कहा, "कोई भी कुछ भी आरोप लगा सकता है लेकिन मुझे पता है कि लोगों को मुझ पर भरोसा है और मुझे न्यायपालिका में भरोसा है। जल्द ही लोगों को पता चल जाएगा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।"
मेरा जीवन खुली किताब की तरह
उन्होंने आगे कहा,"मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है। मेरे पिता ने कड़ी मेहनत की, और मेरे भाइयों ने उनके नक्शेकदम पर चलते हुए फैक्ट्रिज में लाखों रोजगार पैदा किए। हमने पिछले 20 सालों में सरकार को करोड़ों और लाखों में टैक्स दिया है।
मैंने कुछ गलत नहीं किया
हरियाणा की धरती से, हमने देश के विकास में काफी योगदान दिया है और कभी-कभी कुछ रुकावटें आती हैं। लेकिन अंत में सच्चाई की जीत होती है। 10 साल हो गए हैं। कोई भी कुछ भी आरोप लगा सकता है लेकिन मुझे पता है कि लोगों को मुझ पर भरोसा है और मुझे ज्यूडिसरी पर भरोसा है। लोगों को जल्द पता चल जाएगा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।"
CBI और ED कर रही थी जांच
बता दें कि नवीन जिंदल के खिलाफ कोयला घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी जांच कर रही थी। इनकी मां और हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं। गौरतलब है कि फोर्ब्स इंडिया ने इस साल सावित्री जिंदल को देश की सबसे अमीर महिला का खिताब दिया था।
Updated on:
01 Apr 2024 11:57 am
Published on:
01 Apr 2024 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
