राष्ट्रीय

जी-20 सम्मेलन पर नौसेना ने नेवी क्विज को बदला ‘जी-20 थिंक’ में

- जी-20 देशों की टीमें भी होंगी शामिल, राष्ट्रीय फाइनल राउंड से चुने जाएंगे भारतीय प्रतिभागी

2 min read
Sep 02, 2023
जी-20 सम्मेलन पर नौसेना ने नेवी क्विज को बदला 'जी-20 थिंक' में

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की ओर से राष्ट्रीय स्तर की स्कूल क्विज प्रतियोगिता द इंडियन नेवी क्विज (थिंक) को भारत की अगुवाई में हो रहे जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के मौके 'जी-20 थिंक' में तब्दील कर दिया है। अब इसमें जी-20 देशों के प्रतिभागी भी प्रतियोगिता के अंतरराष्ट्रीय राउंड में शामिल होंगे। इनमें भाग लेने वाले दो भारतीय प्रतिभागियों का चयन क्विज के राष्ट्रीय फाइनल राउंड के विजेताओं में से किया जाएगा।

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय 'जी-20 थिंक' क्विज का आयोजन जी-20 सचिवालय के तत्वावधान में नौसेना कल्याण और कल्याण संघ (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) व नौसेना की ओर से किया जा रहा है। इसके राष्ट्रीय दौर में नौवीं से बारहवीं कक्षा के स्कूली बच्चे भाग लेंगे। क्विज के लिए 11700 से अधिक स्कूलों ने पंजीकरण कराया है।

दो ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड 12 सितंबर और 3 अक्टूबर को होंगे। इसके बाद 10 अक्टूबर को ऑनलाइन क्वार्टर फाइनल में प्रत्येक जोन की चार टीमें यानी कुल 16 टीमें सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। राष्ट्रीय सेमीफाइनल 17 नवंबर को मुंबई के एनसीपीए ऑडिटोरियम में होगा। शीर्ष 8 टीमें 18 नवंबरको गेटवे ऑफ इंडिया पर होने वाले राष्ट्रीय फाइनल राउंड में भिड़ेंगी। इसके बाद फाइनलिस्टों में से दो सर्वश्रेष्ठ क्विजर्स अंतरराष्ट्रीय राउंड में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय दौर मेंजी-20 देशों की टीमें और 9 अन्य देशों के विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में दो छात्र शामिल होंगे। सोलह राष्ट्रीय सेमीफाइनलिस्ट और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों सहित सभी प्रतिनिधियों को भारत की विविध विरासत और संस्कृति का अनुभव कराने के लिए देश के विभिन्न लोकप्रिय पर्यटक स्थलों की सैर करवाई जाएगी। अंतरराष्ट्रीय फाइनल 22 नवंबर को नई दिल्ली में होगा।

भारत आगामी 1 दिसंबर को जी-20 की कमान ब्राजील को सौंपेगा। ऐसे में जी-20 थिंक के गत वर्ष दिसंबर से जी-20 सम्मेलन को लेकर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन भी होगा।

Published on:
02 Sept 2023 09:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर