28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब NCERT की किताबों में इंडिया की जगह होगा भारत का नाम, कहां से आया नाम बदलने का यह विचार?

NCERT Books: NCERT की किताबों में अब इंडिया की जगह भारत शब्द लिखा जाएगा। इसके लिए पैनल को मंजूरी भी मिल गई है। इसके अलावा प्राचीन इतिहास की किताबों में भी हिंदू जीत को उजागर करने की मांग की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
NCERT Books

NCERT Books

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT की 12 वीं कक्षा की किताबों में अब इंडिया की जगह भारत लिखा जाएगा। किताबों में जरूरी बदलाव को लेकर बनाया गए पैनल के फैसले पर एनसीआरटी ने अपनी मुहर लगा दी है। बता दें कि एनसीआईटी पैनल ने इन बदलावों की सिफारिश उस वक्त की थी, जब देश में इंडिया बनाम भारत विवाद चल रहा था। इसकी शुरूआत बीते महीने देश में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति को भेजे गए निमंत्रण पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया था।

इतिहास की किताबों में भी होगा परिवर्तन

NCERT कमेटी ने भी टेस्टबुक से “हिंदू जीत” को उजागर करने की सिफारिश की है। इसने टेस्टबुक में ‘प्राचीन इतिहास’ की जगह ‘शास्त्रीय इतिहास’ को शामिल करने की भी मांग की है। गौरतलब है कि साल 2020 में नई शिक्षा निति के आने के बाद ये परिवर्तन किए गए हैं।