
NEET-PG 2024 on 7th July 2024: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने आयुर्विज्ञान में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश स्नातकोत्तर परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने परीक्षा के लिए लिए सात जुलाई तय की है। नीट की काउंसलिंग अगस्त के पहले सप्ताह में होगी। बोर्ड ने बताया है कि इस बार नेशनल एग्जिट टेस्ट आयोजित नहीं किया जाएगा।
स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम 2018 की जगह लेने के लिए हाल ही में अधिसूचित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम 2023 बनाया गया है। इसके तहत NeXT परीक्षा कराई जाएगी। तब तक के लिए मौजूदा नीट-पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि नीट-पीजी एक पात्रता और रैंकिंग की प्रवेश परीक्षा है। इसके माध्यम से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 के नियमानुसार विभिन्न एमडी और एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है।
काउंसलिंग किस आधार पर होगी NEET-PG
नीट परीक्षा पास करने के बाद आप किसी भी चिकित्सा संस्थानों के लिए चिकित्सा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य हो जाते हैं। इसके बाद वह अपनी रैंक के अनुसार देश के अलग अलग हिस्सों में अपनी चहेते विश्वविद्यालय में सीट के लिए आवेदन भरते हैं। जहां सीट होती है उस अनुसार उनका चयन होता जाता है।
Published on:
09 Jan 2024 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
