9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

NEET UG Exam 2024 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, CCTV खराब, स्ट्रॉन्ग रूम में गार्ड नहीं

NEET UG Exam 2024: एनटीए के नियमों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड एनटीए के दिल्ली मुख्यालय में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को भेजी जानी चाहिए। वहां विशेषज्ञों की टीम इसकी निगरानी करती है।

2 min read
Google source verification

NEET UG Exam 2024: नीट-यूजी परीक्षा 2024 को लेकर जारी विवाद के बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है। एक स्वतंत्र एजेंसी की रिव्यू टीम की जांच में पाया गया कि पांच मई को नीट के कई परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ। टीम की रिपोर्ट के मुताबिक कई केंद्रों पर अनिवार्य दो सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे और कुछ जगह प्रश्न पत्र रखने वाले स्ट्रॉन्ग रूम खुले पाए गए। वहां सुरक्षा गार्ड नहीं थे। सुरक्षा को लेकर यह जांच एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के निर्देश पर इस टीम को सौंपी गई थी। जांच का मकसद परीक्षा के दिन केंद्रों पर निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं होने और अन्य गड़बड़ी की पहचान करना था।

रिपोर्ट के मुताबिक रिव्यू टीम ने 4,000 में से 399 परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। ये केंद्र एनटीए और टीम ने आपसी सहमति से चुने थे। टीम ने 16 जून को रिपोर्ट एनटीए को सौंपी थी। यानी परीक्षा परिणाम घोषित होने के 12 दिन बाद रिपोर्ट सौंपी गई। रिव्यू टीम के मुताबिक 399 में से 186 केंद्रों (46 फीसदी) पर परीक्षा कक्ष में अनिवार्य दो सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे।

एनटीए के नियमों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड एनटीए के दिल्ली मुख्यालय में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को भेजी जानी चाहिए। वहां विशेषज्ञों की टीम इसकी निगरानी करती है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 399 में से 68 केंद्रों (16 फीसदी) पर स्ट्रॉन्ग रूम में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। नियमों के मुताबिक प्रश्न पत्रों के वितरण तक स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए एक गार्ड तैनात होना चाहिए।

बायोमेट्रिक स्टाफ को लेकर भी हुई गड़बड़ी

  1. रिव्यू टीम की रिपोर्ट के मुताबिक 83 केंद्रों पर बायोमेट्रिक स्टाफ, उन कर्मचारियों से अलग था, जिन्हें उन केंद्रों के लिए नामित किया गया था।
  2. टीम ने यह जांच भी की कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर काम कर रहे हैं या नहीं और सभी कमरों को कवर कर रहे हैं या नहीं।
  3. परीक्षा केंद्र पर लोगों की आवाजाही के साथ यह भी देखा गया कि केंद्र पर पर्याप्त संख्या में निरीक्षक, सीसीटीवी स्टाफ और अन्य जरूरी कर्मचारी मौजूद थे या नहीं।

तेजस्वी के पीएस से की जाएगी पूछताछ

पेपर लीक को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सवालों के घेरे में हैं। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) उनके पीएस प्रीतम कुमार से पूछताछ करेगी। आरोप है कि पेपर लीक मामले में गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के कहने पर प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था, जहां कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले ठहराया गया और उन्हें पेपर दिया गया। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने गेस्ट हाउस बुकिंग में लिप्त पथ निर्माण विभाग के तीन कर्मियों को निलंबित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। आरोप है कि उन्होंने विभाग के पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव के पीएस के कॉल पर कमरा बुक किया था।

आरोपियों की बेल पर सुनवाई टली
पेपर लीक के आरोपियों की जमानत याचिका पर शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन पुलिस गेस्ट हाउस की डायरी लिए बगैर कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने डायरी लाने का आदेश देते हुए सुनवाई टाल दी। अब 25 जून को सुनवाई होगी।

देशभर में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
नीट परीक्षा में कथित धांधली को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की शुरुआत राज्यों के कांग्रेस मुख्यालयों से की गई। लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए निकले। पुलिस ने उन्हें रास्ते में हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ता नीट परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे।