5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Food allergy guidelines: बच्चों को फूड एलर्जी से बचाने के लिए नई गाइडलाइन

Food allergy: शोधकर्ताओं ने पहली बार बच्चों को फूड एलर्जी से बचाने के लिए गाइडलाइन तैयार की है। उनका दावा है कि इसके पालन से बच्चों में एलर्जी पैदा करने वाले खाद्य पदार्थों के प्रति सहनशक्ति विकसित करने में मदद मिल सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Food allergy guidelines

दुनियाभर में करीब चार फीसदी बच्चे फूड एलर्जी की समस्या से जूझ रहे हैं। शोधकर्ताओं ने पहली बार बच्चों को फूड एलर्जी से बचाने के लिए गाइडलाइन तैयार की है। उनका दावा है कि इसके पालन से बच्चों में एलर्जी पैदा करने वाले खाद्य पदार्थों के प्रति सहनशक्ति विकसित करने में मदद मिल सकती है। साइंस डेली की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि ओरल इम्यूनोथेरेपी के दौरान उन्होंने बच्चों को मूंगफली जैसे एलर्जी कर सकने वाले खाद्य पदार्थ बहुत थोड़ी मात्रा में दिए।

धीरे-धीरे मात्रा बढ़ाई गई। पाया गया कि बच्चों में उनके प्रति सहनशक्ति विकसित हुई है। अब तक डॉक्टरों के पास साक्ष्य-आधारित गाइडलाइन सीमित थी। नई गाइडलाइन से उन्हें मदद मिलेगी। वे फूड एलर्जी से पीडि़त बच्चों की ओरल इम्यूनोथेरेपी बेहतर तरीके से कर पाएंगे। मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में बाल रोग विशेषज्ञ और शोध के मुख्य लेखक डगलस मैक का कहना है कि पहले कभी इस प्रक्रिया का मानकीकरण नहीं किया गया। हमें ओरल इम्यूनोथेरेपी के बारे में मार्गदर्शन की बहुत जरूरत है।

कम किटाणु से इम्यून सिस्टम पर असर

शोधकर्ताओं का कहना है कि जब बच्चों के आसपास कम कीटाणु होते हैं तो उनका इम्यून सिस्टम मूंगफली और दूध जैसी सामान्य चीजों के खिलाफ काम करने लगता है। स्कूल में टिफिन बांटकर खाने से भी बच्चों में फूड एलर्जी का खतरा रहता है। मूंगफली से होने वाली एलर्जी ब्रिटेन, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा है। एशिया में गेहूं, अंडे और दूध से होने वाली एलर्जी सबसे ज्यादा है।