
आजकल किसी को पैसे भेजना बहुत आसान हो गया है। अब हर कोई यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहा है। चाहे वो पान की दुकान चलाने वालो हो या रिक्शा वाला। इस सुविधा को और आसान बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के लिए अक्टूबर 2023 में कुछ नए नियम बनाए हैं, जिसे गुरुवार यानी 1 फरवरी से लागू कर दिया जाएगा। इस नियम के लागू होने के बाद यूजर केवल जिसको पैसा ट्रांसफर करना चाहता है, बस उसके मोबाइल नंबर और बैंक खाता नाम जोड़कर IMPS के जरिए ट्रांसफर कर सकता है।
NPCI ने अपने सर्कुलर में कही ये बातें
बता दें कि NPCI के अक्टूबर 2023 में जारी किए सर्कुलर में कहा गया कि “ "सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें और 31 जनवरी 2024 तक सभी IMPS चैनलों पर मोबाइल नंबर + बैंक नाम के जरिए फंड ट्रांसफर शुरू करने और स्वीकार करने का अनुपालन करें।"
क्या है IMPS सर्विस
IMPS सर्विस, एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए 24 घंटे और सातों दिन एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में तत्काल पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। ये एक प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट मेथर्ड है। जिसकी भारत में फंड ट्रांसफर करने की तरीको को पूरी तरह से बदल दिया है।
ऐसे करें इस्तेमाल
स्टेप 1: मोबाइल बैंकिंग ऐप पर जाएं।
स्टेप 2: 'फंड ट्रांसफर' सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फंड ट्रांसफर के लिए पसंदीदा तरीके के रूप में 'आईएमपीएस' का चुनाव करें।
स्टेप 4: इसके बाद फंड रिसीव करने वाले का मोबाइल नंबर डाले और बैंक का नाम सैलेक्ट करें।
स्टेप 5: बैंक का नाम सैलेक्ट करने के बाद जितना पैसा ट्रांसफर करना उतना बताए, जो 5 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए।
स्टेप 6: इतना करने के बाद जरूरी जानकारियां भरें और कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: इसके बाद सबसे आखिरी में अपना वन टाइम पासवर्ड यानी मोबाइल पर आए ओटीपी को कंफर्म करें और ट्रांजेक्शन के लिए आगे बढ़ें।
Updated on:
01 Feb 2024 04:29 pm
Published on:
31 Jan 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
