
ECI Action: मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने सोमवार को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी लालमलसावमा को राज्य के लोकायुक्त के नए अध्यक्ष के रूप में पद की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री लालदुहोमा, उनके कैबिनेट सहयोगी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 1983 बैच के आईएएस अधिकारी लालमलसावमा ने दिल्ली, गोवा, मिजोरम और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया और विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण विभाग संभाले। उन्हें जनवरी, 2015 में फिलिस्तीन चुनावों के दौरान भारत से प्रतिनियुक्त चार अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया था। 66 वर्षीय लालमलसावमा 35 साल की सेवा के बाद फरवरी 2018 में सेवानिवृत्त होने से पहले मिजोरम के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी रह चुके हैं।
वहीं, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी विवेक सहाय पश्चिम बंगाल में नए पुलिस महानिदेशक होंगे, वह कार्यवाहक डीजीपी राजीव कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हटाने का आदेश दिया था। चुनाव आयोग ने 1988 बैच के अधिकारी और वर्तमान में होम गार्ड के महानिदेशक तथा कमांडेंट जनरल सहाय को नामित किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर 2022 में सुरक्षा के उल्लंघन के बाद उन्हें निदेशक, सुरक्षा के पद से हटा दिया गया था। जब 1989 बैच के अधिकारी राजीव कुमार को पिछले साल सहाय की जगह कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के मुताबिक चुनाव आयोग ने राजीव कुमार के प्रतिस्थापन के रूप में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम मांगे थे। सहाय के अलावा संजय मुखर्जी (1989 बैच) और डॉ. राजेश कुमार (1990 बैच) के नाम भेजे गये थे। आयोग ने सहाय को तीनों में सबसे वरिष्ठ के रूप में चुना।
Updated on:
18 Mar 2024 09:31 pm
Published on:
18 Mar 2024 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
