23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NewsClick case: पत्रकार प्रबीर पुरकायस्थ समेत 2 को 7 दिन की रिमांड, UAPA के तहत हो रही कार्रवाई

NewsClick Case: बुधवार को न्यूजक्लिक वेबसाइट के फाउंटर प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को कोर्ट के सामने पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
NewsClick Case

NewsClick Case

NewsClick Case: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के फाउंडर और उससे जुडे पत्रकारों के घरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। दिल्ली पुलिस ने न्यूज पोर्टल को चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के एक्शन लिया था। इस दौरान पुलिस ने न्यूज़क्लिक के लेखक उर्मिलेश, परंजॉय गुहा ठाकुरता और एंकर अभिसार शर्मा समेत कई पत्रकारों के मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जब्त किए थे। पुलिस ने वेबसाइट के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर भी किया था। बुधवार को गिरफ्तार किए गए दोनों पत्रकारों को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने जाहिर की चिंता

पत्रकारों के घरों पर छापेमारी के बाद एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने चिंता व्यक्त की है। 'एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' ने एक बयान जारी कर कहा, "EGI 3 अक्टूबर की सुबह वरिष्ठ पत्रकारों के घरों पर छापे और उसके बाद उनमें से कई पत्रकारों की हिरासत को लेकर बेहद चिंतित है। हम राज्य से उचित प्रक्रिया का पालन करने का आग्रह करते हैं। प्रेस को डराने-धमकाने के लिए कठोर आपराधिक कानूनों को हथियार न बनाया जाए।"

तीस्ता सीतलवाड़ के घर पर भी रेड

इसी मामले में मुंबई पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित आवास पर भी छापेमारी की। बता दें कि तीस्ता सीतलवाड़ पर विदेशों से फंडिंग लेकर पीएम मोदी के खिलाफ गुजरात दंगों में झुठे सबूत गढने का आरोप है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान तीस्ता को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में सरकारी दफ्तर की दीवार पर लिखे गए खालिस्तानी नारे, जांच में जुटी पुलिस