
NewsClick Case
NewsClick Case: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के फाउंडर और उससे जुडे पत्रकारों के घरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। दिल्ली पुलिस ने न्यूज पोर्टल को चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के एक्शन लिया था। इस दौरान पुलिस ने न्यूज़क्लिक के लेखक उर्मिलेश, परंजॉय गुहा ठाकुरता और एंकर अभिसार शर्मा समेत कई पत्रकारों के मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जब्त किए थे। पुलिस ने वेबसाइट के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर भी किया था। बुधवार को गिरफ्तार किए गए दोनों पत्रकारों को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने जाहिर की चिंता
पत्रकारों के घरों पर छापेमारी के बाद एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने चिंता व्यक्त की है। 'एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' ने एक बयान जारी कर कहा, "EGI 3 अक्टूबर की सुबह वरिष्ठ पत्रकारों के घरों पर छापे और उसके बाद उनमें से कई पत्रकारों की हिरासत को लेकर बेहद चिंतित है। हम राज्य से उचित प्रक्रिया का पालन करने का आग्रह करते हैं। प्रेस को डराने-धमकाने के लिए कठोर आपराधिक कानूनों को हथियार न बनाया जाए।"
तीस्ता सीतलवाड़ के घर पर भी रेड
इसी मामले में मुंबई पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित आवास पर भी छापेमारी की। बता दें कि तीस्ता सीतलवाड़ पर विदेशों से फंडिंग लेकर पीएम मोदी के खिलाफ गुजरात दंगों में झुठे सबूत गढने का आरोप है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान तीस्ता को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में सरकारी दफ्तर की दीवार पर लिखे गए खालिस्तानी नारे, जांच में जुटी पुलिस
Updated on:
04 Oct 2023 01:03 pm
Published on:
04 Oct 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
