30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ नौ स्टेप्स में करें FASTag की KYC, बस अपनाना होगा यह तरीका

Reactivate Blacklisted Fastag : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 31 जनवरी को बिना केवाईसी वाले सभी फास्ट टैग को बंद करने जा रहा है। ऐसे में आप अपने टैग का सत्यापन सिर्फ नौ स्टेप में कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
know_how_reactivate_blacklisted_fastag_step_by_step.png

Reactivate Blacklisted Fastag : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक वाहन और एक फास्ट टैग का आरंभ एक जनवरी से कर दिया है। 31 जनवरी से गैर पंजीकृत टैग उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इसके तहत अब कोई भी एक फास्टटैग से कई गाड़ी नहीं चला पाएगा। इससे अब ऐसे लोगों को परेशानी होने जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार अब सभी को केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है।

ऐसे करें FASTag का KYC?
फास्ट टैग का ऑनलाइन अपडेट करने के लिए नीचे क्रमवार तरीका दिया गया है। इसके लिए प्रकिया पूरी करते हुए फास्टटैग पूरी तरह से अपडेट हो जाएगा...

1 IHMCL फास्टैग पोर्टल पर आएं
2 मोबाइल नंबर से लॉग इन करें
3 इसके बाद My Profile पर क्लिक करें।
4 केवाईसी स्टेटस चेक करें।
5 अब KYC टैब पर क्लिक करें
6 अपना Customer Type चुनें।
7 पते का सत्यापन कागजात सहित करें
8 सभी फार्म को अच्छी तरीके से भरें
9 अब आपका FAStag ऑनलाइन अपडेट हो जाएगा।

ऑफलाइन ऐस करें अपडेट
आप अपने FASTag का केवाईसी अपडेट करने के लिए बैंक से अनुरोध करें। इसके लिए बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा। यहां एक आवेदन पत्र भरना होगा। इसके बाद बैंक FASTag की KYC को ऑफलाइन अपडेट कर देगा।

यह भी पढ़ें :NHAI का बड़ा फैसला, 31 जनवरी के बाद ये फास्टैग ब्लैकलिस्ट