
Reactivate Blacklisted Fastag : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक वाहन और एक फास्ट टैग का आरंभ एक जनवरी से कर दिया है। 31 जनवरी से गैर पंजीकृत टैग उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इसके तहत अब कोई भी एक फास्टटैग से कई गाड़ी नहीं चला पाएगा। इससे अब ऐसे लोगों को परेशानी होने जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार अब सभी को केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है।
ऐसे करें FASTag का KYC?
फास्ट टैग का ऑनलाइन अपडेट करने के लिए नीचे क्रमवार तरीका दिया गया है। इसके लिए प्रकिया पूरी करते हुए फास्टटैग पूरी तरह से अपडेट हो जाएगा...
1 IHMCL फास्टैग पोर्टल पर आएं
2 मोबाइल नंबर से लॉग इन करें
3 इसके बाद My Profile पर क्लिक करें।
4 केवाईसी स्टेटस चेक करें।
5 अब KYC टैब पर क्लिक करें
6 अपना Customer Type चुनें।
7 पते का सत्यापन कागजात सहित करें
8 सभी फार्म को अच्छी तरीके से भरें
9 अब आपका FAStag ऑनलाइन अपडेट हो जाएगा।
ऑफलाइन ऐस करें अपडेट
आप अपने FASTag का केवाईसी अपडेट करने के लिए बैंक से अनुरोध करें। इसके लिए बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा। यहां एक आवेदन पत्र भरना होगा। इसके बाद बैंक FASTag की KYC को ऑफलाइन अपडेट कर देगा।
Updated on:
16 Jan 2024 03:29 pm
Published on:
16 Jan 2024 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
