1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PFI के खिलाफ NIA का ताबड़तोड़ एक्शन, UP-दिल्ली समेत 6 राज्यों में छापेमारी

NIA action against PFI: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को छापेमारी की है। एजेंसी ने PFI के ऊपर यह कार्रवाई देशभर में उसके ठिकानों पर की है।

2 min read
Google source verification
 nia raids pfi  20 places in country including up delhi


प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को छापेमारी की है। एजेंसी ने PFI के ऊपर यह कार्रवाई देशभर में उसके ठिकानों पर की है। छापेमारी दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान, तमिलनाडु आदि स्थानों पर चल रही है। बता दें कि PFI को पिछले साल आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (UAPA) के तहत बैन कर दिया गया था।


केस नंबर 31/2022 में हुई की छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी एजेंसी के केस नंबर 31/2022 में की गई है, जो पीएफआई और उसके नेताओं और कैडरों की हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता से संबंधित है। सभी आरोपी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों के उद्देश्य से इकट्ठे हुए थे।

हालांकि, एनआईए के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और ज्यादा कुछ बोलने से इनकार किया। मामला शुरू में 12 जुलाई, 2022 को फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर के रूप में दर्ज किया गया था। इसके बाद एजेंसी ने मामले को फिर से पिछले साल 22 जुलाई को दर्ज किया था।

16 साल पहले बना था PFI संगठन, 23 राज्यों में फैला

साल 2006 में मनिथा नीति पसाराई और नेशनल डेवलपमेंट फंड नामक संगठन ने मिलकर पॉपुलर फ्रंट इंडिया का गठन किया था। ये संगठन शुरुआत में दक्षिण भारत के राज्यों में ही सक्रिय था, लेकिन अब UP-बिहार समेत 23 राज्यों में फैल चुका है।

सरकार ने PFI पर 2022 में पांच साल का बैन लगाया

केंद्र सरकार ने पिछले साल 27 सितंबर को PFI और उससे जुड़े 8 संगठनों पर पांच साल का बैन लगाया था। गृह मंत्रालय ने इन संगठनों को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। संगठन के खिलाफ टेरर लिंक के सबूत मिले। केंद्र सरकार ने यह एक्शन (अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट) UAPA के तहत लिया। सरकार ने कहा, PFI और उससे जुड़े संगठनों की गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं।

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में खलल डाल सकता है संगठन

बता दें कि पीएफआई के खिलाफ इतने बड़े लेवल पर उस वक्त छापेमारी की जा रही है, जब देश के पांच राज्यों, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। जांच एजेंसी को शक है कि ये प्रतिबंधित संगठन इन राज्यों के चुनाव में खलल डाल सकता है। बता दें कि संगठन की पहुंच अल्पसंख्यक समाज में बड़े स्तर पर है, और अपने फायदे के लिए ये संगठन चुनाव परिणाम को बदलने की कोशिश करा सकता है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार कश्मीर के दौरे पर मुर्मू, आतंकी खतरे के मद्देनजर श्रीनगर में हाई अलर्ट