30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बब्बर खालसा के आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा (Rinda)से जुड़े आईडी तस्करी मामले में इस्तेमाल कार NIA ने की बरामद

आईईडी, विस्फोटक और असलहा ले जाने के मामले में इस्तेमाल की गई थी कार।

less than 1 minute read
Google source verification
nia.jpg

अनुराग मिश्रा।नई दिल्ली: राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने उस कार को बरामद कर लिया जिससे मई साल 2022 में विस्फोटक पदार्थ की तस्करी की गई थी। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर PB29R-8889 है। आईईडी, असलहा और विस्फोटक हरियाणा के मधुबन इलाक़े के बसतारा टोल प्लाज़ा से ज़ब्त किए गए थे। इस केस में बब्बर खालसा के आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा से जुड़े चार लोगों को हिरासत में लिया गया था।

पाँच मई साल 2022 को हरियाणा पुलिस ने 3 आईईडी , 1 पिस्टल, 1.30 लाख ₹ पिस्टल की दो मैगज़ीन ज़ब्त किया। इस मामले में असलहों विस्फोटक के साथ कुंडा से जुड़े गुरप्रीत सिंह गोपी, अमनदीप सिंह दीपा, परमिंदर सिंह पिंडर और भुपेंद्र सिंह को पकड़ा था। इन लोगों ने ख़ास तौर से तैयार एक एमयूवी में असलहे छिपाकर रखे गए थे। असलहा को तेलंगाना के आदिलाबाद ले जाना था।

चारों से पूछताछ में जानकारी मिली की गुरप्रीत सिंह गोपी, अमनदीप सिंह दीपा, परमिंदर सिंह पिंडर और भुपेंद्र सिंह पहले भी बड़ी संख्या मात्रा में पाकिस्तान से भेजे गए नशीले पदार्थ, हथियार और विस्फोटक का ज़ख़ीरा लेकर अलग अलग जगहों पर पहुँचाया। रिंडा द्वारा पाकिस्तान की तरफ़ से भारतीय सीमा से सटे अलग अलग जगहों पर ड्रोन्स के ज़रिए ये ज़ख़ीरा तस्करी किया जाता था।