
Nipah Virus
Nipah Virus: केरल के कोझिकोड़ जिले में निपाह वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्वाथ्य विभाग ने शुक्रवार को एक और शख्स के संक्रमित होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 6 हो गई है। जबकि कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4 है।
हेल्थ वर्कर्स में भी बढ़ रहा खतरा
इसके पहले स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि 950 लोगों की एक कंटेक्ट लिस्ट तैयारी की गई है, जिसमें 213 लोगों को अत्यधिक खतरे वाली श्रेणी में रखा गया है। इस लिस्ट में 287 हेल्थ वर्कर्स का भी नाम शामिल है। गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीन पवार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का दौरा किया था। और निपाह वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की थी।
बुखार से दो लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। संभावना जताई जा रही है कि दो लोग निपाह वायरस से संक्रमित थे। मृतकों में से एक के रिश्तेदारों को भी आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
निपाह वायरस से पहले भी हुई थी मौतें
आपको बता दें कि साल 2018 और 2021 में कोझिकोड जिले में निपाह वायरस संक्रमण से मौतें दर्ज की गई थीं। दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला कोझिकोड में मिला था। 19 मई, 2018 को कोझिकोड में इस वायरस का पहला मामला मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
यह भी पढ़ें: अब पार्लियामेंट में बैठकर ‘संसद कैफेटेरिया' से फूड ऑर्डर कर सकेंगे सांसद, जानें पूरी डिटेल
Published on:
15 Sept 2023 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
