20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के किस नेता के नाम है सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड?

Nitish Kumar: नीतीश कुमार आज शाम 5 बजे 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। इनके अलावा आठ अन्य मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Nitish Kumar

जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम 5 बजे राजधानी पटना के राजभवन में हुआ। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एनडीए गठबंधन के नेता नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार आज शाम को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर देश के सबसे ज्यादा बार सीएम बनेने वाले नेता बन गए हैं। इनके अलावा आठ अन्य मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। बता दें कि देश में सबसे ज्यादा सीएम पद की शपथ लेने का रिकॉर्ड नीतीश कुमार के पास है।

जे जयललिता

इनके अलावा छ बार सीएम पद की शपथ ग्रहण करने वाले नेताओं में तमिलनाडु की जयललिता का भी नाम शुमार है। वे पहली बार साल 1991 में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री चुनी गई थीं। इसके बाद उन्हें 2001, 2002, 2011, 2015 और 2016 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था।

सबसे ज्यादा दिनों तक सीएम रहे पवन कुमार चामलिंग


वहीं, देश में सबसे ज्यादा दिनों तक सीएम पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री की बात करें तो, सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग का नाम आता है। पवन कुमार चामलिंग ने साल 1994, 1999, 2004, 2009 और 2014 में जीत की दहलीज पर पहुंचकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे कुल 28 साल तक सिक्किम के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन रहे।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट और विजय बने डिप्टी सीएम