17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉलिटिक्स से प्रेरित मैडम…नीतीश के बयान पर प्रियंका और NWC चीफ रेखा के बीच शुरू हुई तीखी तकरार

नीतीश कुमार के बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों एक दूसरे पर जुबानी आरोप- प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
priyanka_and_rekha_fight.jpg

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान पर पूरे देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अमार्यादित टिप्पणी को लेकर शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। एनडब्ल्यूसी चीफ रेखा शर्मा ने मंगलवार को एक्स पर नीतीश कुमार की निंदा करते हुए मांफी मांगने की बात कही थी। इसपर प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब देते हुए कहा था कि राजनीति से प्रेरित मैडम आपमें हिम्मत है तो पहले महाराष्ट्र पर कार्रवाई कीजिए।

दोनों के बीच छिड़ी जुबानी जंग

इसके बाद रेखा शर्मा में प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मेरी नहीं, प्रिय प्रियंका जी, क्या आपको याद है कि आपने एक ऐसे नेता के खिलाफ कुछ भी करने में अपनी असमर्थता कैसे दिखाई थी, जो कभी आपकी पार्टी में था, जब मैंने आपको उसके कामों के सारे सबूत दिखाए थे? आप कितने निष्पक्ष थीं..याद है?

इस पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा कि आपको एक्शन लेने से किसने रोका? वास्तव में मैने आपसे कहा था, अगर आपके पास सबूत हैं तो मै यहां ज्यादा कुछ नहीं कर सकती हूं। क्या मैने क्या मैने आपके हाथ पैर बांध दिए या ओंठ सील दिए थे? आप में कार्रवाई करने की क्षमता थी, वास्तव में आप अब भी कर सकती हैं, लेकिन मै जानती हूं कि आपको क्या रोक रहा है, आपका प्यार पार्टी और इससे जुड़े लोगों से हैं।अब जब आप इसे एक स्लगफेस्ट बनाना चाहते हैं, तो इसे निष्कर्ष तक ले जाने में मदद करने में खुशी होगी!

इसके कुछ देर बाद प्रियंका ने रेखा के आरोपों पर एक नया ट्वीट करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है तो मै NCW चीफ से अपील करती हूं कि उन्होंने जिस व्यक्ति के बारे में आरोप लगाए, उसके नाम का खुलासा कर दें और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दें। मै उस समय नहीं कर सकती थी, अब भी नहीं कर सकती हूं, क्योकिं सबूत केवल उनके पास हैं। कुर्सी के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाएं और ट्रोल होने के बजाय जरूरी काम करें।

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियत्रंण और महिलाओं की साक्षरता को लेकर मंगलवार को विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती है। पति के कारण अधिक बच्चे पैदा हुए। हालांकि, शिक्षा के साथ एक महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है। यही कारण है कि प्रजनन दर में कमी आ रही है। आप, पत्रकार भी इसे अच्छी तरह से समझते हैं। पहले प्रजनन दर 4.3 था, अब यह घटकर 2.9 पर आ गया है और जल्द ही हम 2 तक पहुंच जाएंगे।