21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो क्या अब नोटों से गायब हो जाएगी महात्मा गांधी की फोटो ? संसद में केंद्र सरकार ने बताया अपना प्लान

Indian currency notes: क्या आने वाले दिनों में भरतिए करेंसी नोटों से महात्मा गांधी की फोटो हटा दी जाएगी? क्या केंद्र सरकार इस तरह के प्लान पर काम कर रही है? आज सदन में सरकार ने इसपर अपना जवाब दिया है...

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jul 19, 2022

No plan to replace Mahatma Gandhi on Indian currency notes, says Modi govt in Loksabha

No plan to replace Mahatma Gandhi on Indian currency notes, says Modi govt in Loksabha

महात्मा गांधी की फोटो भारतीय नोटों से हटा दी जाएगी? क्या केंद्र सकरार इसपर कोई प्लान बना रही है? ऐसे कई सवाल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और मीडिया चैनल्स पर देखने और सुनने को मिल रही हैं। आज जब राज्यसभा में इस संबंध में सवाल किया गया तो केंद्र ने अपना रुख साफ कर दिया है। केंद्र सरकार ने कांग्रेस के सदस्य दिग्विजय सिंह और अखिलेश प्रसाद सिंह के सवाल के जवाब में स्पष्ट किया है कि इस तरह के किसी प्लान का कोई सवाल ही नहीं उठता। अर्थात केंद्र सरकार भारतीय नोटों से महात्मा गांधी को हटाने पर कोई विचार नहीं कर रही है।

क्या है सरकार का प्लान?
दरअसल, आज सदन में कांग्रेस के सदस्य दिग्विजय सिंह और अखिलेश प्रसाद सिंह सरकार से सवाल किया था कि 'क्या वो भारतीय नोटों पर से महात्मा गांधी की फोटो हटाने पर विचार कर रही है?' इसके जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में कहा, 'जी नहीं।'

आज कांग्रेस के भी कुछ सदस्यों ने इस तरह के सवाल कर सरकार से उसका जवाब मांगा था। इसमें पूछा गया था कि क्या सरकार नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कवि रवींद्रनाथ टैगोर, सरदार वल्लभभाई पटेल और देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की वॉटरमार्क फोटो छापने का प्लान बना रही है तो केंद्रीय मंत्री ने अपने जवाब में कहा, ‘प्रश्न ही नहीं उठता।’

आरबीआई भी दे चुका है स्पष्टीकरण
ये कोई पहला अवसर नहीं है जब इस तरह के सवाल सामने आए हैं। पहले भी कई बार भारतीय करेंसी नोटों पर से महात्मा गांधी की फोटो हटाने से जुड़ामुद्दा उठाया जा चुका है। इसी वर्ष पिछले महीने आरबीआई ने इसपर स्पष्टीकरण भी दिया था। आरबीआई ने कहा था कि 'मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी की फोटो कोअन्य लोगों के चेहरे से बदलकर मौजूदा करेंसी और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर रहा है। ध्यान दें कि आरबीआई ऐसे किसी प्रस्ताव को न लेकर आया है और न ही इसपर कोई विचार कर रहा।'