3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंकों ने फिर महंगा किया लोन, जानिए अब कितना चुकाना होगा ब्याज?

New Intrest Rate On Loan : नए साल के पहले ही सप्ताह में बैंकों ने आमजन को झटका दिया है। साल के शुरुआत में ही बैंकों ने पर्सनल लोन और ऑटो लोन की ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
now_banks_loans_become_expensive_know_new_interest_rate_paid_you_now_1.png

New Intrest Rate On Loan : नए साल के पहले ही सप्ताह में बैंकों ने आमजन को झटका दिया है। साल के शुरुआत में ही बैंकों ने पर्सनल लोन और ऑटो लोन की ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। बैंकों ने रेपो रेट में बदलाव हुए बिना ही अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेडिंग रेट में बदलाव कर दिए हैं। इसके कारण ब्याज दर बढ़ गई है।

SBI सहित किसी बैंक ने होम लोन पर ब्याज की बढ़ोतरी नहीं की। होमलोन का संबंध भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा घोषित किए जाने वाले रेपो रेट से पड़ता है। रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके कारण होमलोन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। दिसंबर में 5वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 6.5 फीसदी रखा गया।

इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र अब 8.35 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है जो पहले 8.5 प्रतिशत थी। इस समय यह एक मात्र बैंक है जिसने होम लोन पर ब्याज दर घटाई है।


क्या होती है मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेडिंग रेट?
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेडिंग रेट यानी MCLR बैंक की वह न्यूनतम ब्याज दर होती है जो खास लोन के लिए वसूलती जाती है। इसका निर्धारण लागत और लाभ सहित कारक के आधार पर किया जाता है।

किसने बढ़ाई कितनी दर?