30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने पत्नी का सिर फर्श पर पटक-पटक की निर्मम हत्या, एक दिन पहले ही इटली से लौटा था घर, जानें पूरा मामला

मंगलवार को पंजाब के कपूरथला में इटली से लौटे एक पति ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी का सिर फर्श पर पटक-पटककर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
NRI Husband kills wife

NRI Husband kills wife in Punjab

पंजाब में एक NRI पति ने विदेश लौटने के कुछ घंटे बाद अपनी का सिर फर्श पर फटक-फटककर निर्मम हत्या कर दी है। आरोपी सोमवार को इटली से कपूरथला के गांव संधूचट्ठा लौटा था। कपूरथला SSP वात्सल्य गुप्ता के मुताबिक, आरोपी की पहचान NRI सुखदेव सिंह के रूप में हुई है। एसएसपी ने आगे बताया कि सोमवार को आरोपी का पत्नी 45 वर्षीय हरप्रीत कौर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने हरप्रीत को मौत के घाट उतार दिया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय हरप्रीत कौर का उसके पति से मंगलवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद पति ने अपना आपा खो दिया और पत्नी के गले में पट्टा लपेटकर घसीटते हुए कमरे ले गया, फिर उसका सिर फर्श पर पटक-पटककर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के भाई लखवीर सिंह के बयान पर आरोपी सुखदेव सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।